OnePlus Nord 3 Launch : अगले महीने में मार्केट में दस्तक देगा OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन, फोन में मिलेगी 5000mAh की बैटरी

OnePlus Nord 3 Launch : वनप्लस जुलाई में अपने यूजर्स को खुश करने के लिए OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

OnePlus Nord 3 Launch : वनप्लस यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जुलाई में अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को कंपनी बहुत ही कम बजट में पेश कर सकती है। कंपनी के इस डिवाइस का नाम OnePlus Nord 3 है। हालांकि अभी इस फोन की आधिकारिक लॉन्चिंग तारीख सामने नहीं आई है। इस फोन में यूजर्स को 80 वॉट ता फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वनप्लस के बाकी फोन्स की तहर इसमें भी बेस्ट पिक्चर क्वालिटी मिलेगा।

OnePlus Nord 3 की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन को यूरोप, भारत और एशिया पैसिफिक में लॉन्च किया जा सकता है। अस फोन में दो मॉडल पेश किए जा सकते हैं। फोन की कीमत यूरोप में 449 यूरो यानी 39,900 रुपये और 549 यूरो यानी 48,000 रुपये हो सकती है। यूजर्स को यह फोन 8जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज के ऑप्शन में मिलेगा। साथ ही इसमें 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। अनुमान है। कि भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये हो सकती है।

OnePlus Nord 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन

वनप्लस के इस फोन में 6.74 इंच की Full HD+AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें 2772x1240 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। साथ ही इसमें Mediatek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन एंड्रॉइड 13 रे ऑपरेटिंग सिस्टम पर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। फोन के कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें 50 एमपी का मेन, 8 एमपी का सेकेंडरी सेंसर और 2 एमपी का तीसरा कैमरा मिलेगा। साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

calender
20 June 2023, 02:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो