OnePlus : 5000mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Nord N30 SE, इतनी है कीमत

OnePlus Nord N30 SE Launched : वनप्लस ने UAE में OnePlus Nord N30 SE स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को Satin Black और Cyan Sparkle कलर्स के ऑप्शन में पेश किया है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

OnePlus Nord N30 SE Launched : हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने बाजार में अपना नया डिवाइस OnePlus Nord N30 SE स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन को अभी UAE में पेश किया गया है. ये फोन कंपनी के OnePlus Nord N20 SE के सक्सेसर के रूप में आया है. इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. कंपनी के डिवाइस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. कंपनी ने इस फोन को Satin Black और Cyan Sparkle कलर्स के ऑप्शन में पेश किया है. आगे हम इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानेंगे.

OnePlus Nord N30 SE के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस के इस फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन Android 13 बेस्ड Oxygen OS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है. OnePlus Nord N30 SE में 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2एमपी का डेप्थ कैमरा सेंसर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, GPS, NFC, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-सी फीचर्स दिए गए हैं.

OnePlus Nord N30 SE की कीमत

कंपनी के इस फोन में 4GB RAM और 12GB स्टोरेज दिया गया है. यूएई में इस फोन को 13,600 रुपये की कीमत में पेश किया गया है. इस फोन को यूएई की शॉपिंग वेबसाइट noon.com से खरीद सकते हैं. इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

calender
01 February 2024, 11:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो