OnePlus : भारतीय बाजार में OnePlus Pad Go हुए लॉन्च, इस दिन शुरू होगी पहली सेल

OnePlus Pad Go launched : वनप्लस ने भारतीय बाजार में OnePlus Pad Go को पेश कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है.

calender
1/6

OnePlus Pad Go

चीनी हैंडसेट कंपनी वनप्लस अपने यूजर्स के लिए लगातार नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है. अब शुक्रवार तो कंपनी ने भारत में OnePlus Pad Go डिवाइस को लॉन्च किया है.

2/6

OnePlus Pad Go

OnePlus Pad Go में 3 कॉन्फिगरेशन में पेश किया है. जिसमें पहला 8GB RAM/128GB स्टोरेज वाईफाई, दूसरा 8GB RAM/128GB स्टोरेज 4जी और तीसरा 8GB RAM/256GB स्टोरेज LTE है.

3/6

oneplus pad go

OnePlus Pad Go के वाईफाई वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, 8GB RAM/128GB की 21,999 रुपये और तीसरे का प्राइस 23,999 रुपये है.

4/6

oneplus pad go

कंपनी के इस पैड 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. आप OnePlus Pad Go को अमेजन और वनप्लस की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी पहली सेल 20 अक्टूबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी.

5/6

oneplus pad go

OnePlus Pad Go में 11.35 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट है. यह टैब OxygenOS 13.2 पर काम करता है.

6/6

oneplus pad go

वनप्लस के इस पैड में 8 एमपी का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 8000mAh की बैटरी है जो 33W SUPEROOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.