OnePlus Open फोल्डेबल फोन की आज पहली होगी शुरू, इतना मिल रहा डिस्काउंट

OnePlus Open First Sale : आज OnePlus Open फोल्डेबल फोन पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी इस फोन पर फर्स्ट सेल में 13,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.

OnePlus Open First Sale : हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने 19 अक्टूबर को मुंबई में अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open लॉन्च किया था. उसी दिन से इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई था. आज से OnePlus Open की पहली सेल शुरू हो रही है. जिसमें डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर भी मिल रहा है. सभी ऑफर के बाद फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. कंपनी इस फोन पर फर्स्ट सेल में 13,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. यह फोन सैमसंग गैलेक्सी और ओप्पो के फोल्डबल फोन को टक्कर दे रहा है.

OnePlus Open प्राइस और ऑफर

कंपनी ने OnePlus Open को 1,39,999 रुपये के प्राइस में पेश किया है. इसकी प्री-बुकिंग वनप्लस ऑफिशियल साइट और अमेजन पर शुरू हो गई थी. आज यह फोन पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा. अगर फोन की पेमेंट आप ICICI बैंक कार्ड और Instant Bank कार्ड से करते हैं तो आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा Jio Plus यूजर्स को 15,000 रुपये का लाभ भी मिलेगा.

OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन

OnePlus Open में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 6.3 इंच की आउटर डिस्प्ले और 7.82 इंच की इनर डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देती है. साथ ही 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है. कंपनी का ये फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड़ OxygenOS 13.2 पर सिस्टम पर काम करता है. फोन में 4808 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. इसके अलावा OnePlus Open में 48 एमपी, 64 एमपी का टेलीफोटो कैमरा और 48 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा सपोर्ट मिलता है.

calender
27 October 2023, 11:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो