OnePlus : भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Open फोल्डेबल फोन, इतनी है कीमत

OnePlus Open Launched : वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1,39,999 रुपये कीमत है.

calender

OnePlus Open Launched In India : हैंडसेट कंपनी वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open लॉन्च कर दिया है. इस फोन का वजन 238 ग्राम है. इसे कही भी जाने के वक्त आसानी से कैरी किया जा सकता है. कंपनी ने इस फोन को मुंबई में पेश किया है. वनप्लस ओपेन क फोन की बॉडी स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर से तैयार की गई है. इसके अलावा फोन में फ्लैगशिप इमेज क्वालिटी भी दी गई है. आगे हम आपको फोन के बाकी फीचर्स के बारे में बताएंगे.

OnePlus Open की कीमत

OnePlus Open फोन भारत में 1,39,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है. फोन की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकते हैं. प्री-बुकिंग में फोन पर 8000 रुपये का ट्रेड बोनस मिल रहा है. साथ ही इस पर 12 महीने की no Cost EMI मिल रही है. अगर आप फोन की पेमेंट ICICI बैंक कार्ड से करते हैं तो आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. फोन की पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी.

OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस के इस फोन में 6.31 इंच की डिस्प्ले मिलती है. वहीं इसे खोलने पर 7.82 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है. कंपनी ने फोन तो दो कलर में पेश किया है. इसमें Emerald Green और Voyager Black कलर शामिल है. इसमें Oxygen OS भी मिलता है, जो मल्टी टॉस्किंग सपोर्ट देता है.

OnePlus Open का कैमरा और बैटरी

OnePlus Open फोन में 48 एमपी सोनी LYT-T808 Pixel Stacked सेंसर दिया गया है. इसमें 64 एमपी का टेलीफोटो कैमरा मिलता है. साथ ही Ultra res Zoom विद AI सेंसर के साथ 4K वीडियो शूट कर सकते हैं. वहीं फोन में 4848mAh की बैटरी है, जिसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. First Updated : Friday, 20 October 2023