Paytm Service : Paytm से ऑनलाइन भुगतान और भी होगा आसान, कंपनी ने कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स किया लॉन्च

Paytm Card Soundbox : पेटीएम ने सोमवार 4 सितंबर को पेटीएम कार्ड साउंड बॉक्स को लॉन्च किया है. इसके जरिए ग्राहक अब क्यूआर कोड यानी मोबाइल के अलावा कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं.

calender

Paytm Card Soundbox : देश की फिनटेक फर्म कंपनी पेटीएम (Paytm) की ऑनलाइन पेमेंट सुविधा को बड़े पैमाने पर यूजर्स इस्तेमाल करते हैं. यूपीआई भुगतान के लिए इसका बहुत उपयोग किया जाने लगा है. कंपनी ग्राहकों को कैशबैक जैसी सुविधाएं भी देती है. पेटीएम ने पहले पेटीएम साउंड बॉक्स लॉन्च किया था, जिसकी मदद से दुकानदारों को पेमेंट की पूरी जानकारी मिल जाती है. इस बीच कंपनी ने सोमवार 4 सितंबर को इससे मिलती-जुलती एक और सर्विस को पेश किया है. जिसका नाम Paytm Card Soundbox है. इसकी मदद से दुकानदार एक ही डिवाइस से कार्ड पेमेंट और अकाउंट में आए पैसों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

क्या है होगा लाभ

पेटीएम कार्ड साउंड बॉक्स के जरिए ग्राहक अब क्यूआर कोड यानी मोबाइल के अलावा कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं. पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि आज पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स के साथ, हम इसे अगले लेवल पर ले गए हैं. हमने देखा कि यूजर्स को पेटीएम क्यूआर कोड के साथ मोबाइल भुगतान की तरह की कार्ड स्वीकृति की भी आवश्यकता है. इसलिए कंपनी ने कार्ड साउंडबॉक्स को लॉन्च किया है. जिससे व्यापारियों की दो जरूरतों-मोबाइल भुगतान और कार्ड भुगतान को विलय करने में काफी मदद करेगा.

क्या है खासियत

पेटीएम साउंडबॉक्स में एक बिल्ट-इन 'टैप एंड पे' फीचर दिया गया है. जिसके माध्यम व्यापारी 5,000 रुपये तक कार्ड से पेमेंट स्वीकार कर सकते हैं. यह डिवाइस सभी वीजा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से भुगतान कर सकेंगे. पेटीएम साउंडबॉक्स में 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी द्वारा संचालित मेड इन इंडिया डिवाइस में 4w स्पीकर और 5 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है. यह डिवाइस 11 भाषाओं में अलर्ट प्रोवाइड करता है जिसे व्यापारी पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप के जरिए बदल सकते हैं. वहीं व्यापारी जरूरत पड़ने पर साउंडबॉक्स पर कार्ड टैप सुविधा को बंद भी कर सकते हैं. First Updated : Tuesday, 05 September 2023