Oppo A78 4G Launch In India : भारत में Oppo A78 4G स्मार्टफोन की जल्द होगी एंट्री, पहली झलक आई सामने
Oppo A78 4G : ओप्पो अपने भारतीय यूजर्स को लुभाने के लिए नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार कंपनी भारतीय बाजार में Oppo A78 4G स्मार्टफोन को बहुत जल्द पेश करेगी.
Oppo A78 4G
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारतीय बाजार में अपने यूजर्स के लिए नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. जिसमें धांसू बैटरी बैकअप सपोर्ट मिलेगा. इसमें पिक्चर क्वालिटी भी दमदार होगी.
Oppo A78 4G
ओप्पो ने हाल ही में Oppo A78 4G स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था. अब इसे भारत में भी लॉन्च करने की जानकारी मिली है. कंपनी के इस फोन की पहली झलका सामने आई है.
Oppo A78 4G
ओप्पो इंडिया ने एक ट्वीट किया जिसमें Oppo A78 4G स्मार्टफोन के टीजर को जारी किया गया है. इसमें फोन का कलर एक्वा ग्रीन नजर आ रही है. यानी कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर भारत में इसकी लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है.
Oppo A78 4G
जानकारी के अनुसार Oppo A78 4G स्मार्टफोन की भारत में 15 हजार शुरुआती कीमत हो सकती है. वहीं कंपनी ने इसी साल जनवरी में Oppo A78 5G वर्जन को 18,999 रुपये में लॉन्च किया था.
Oppo A78 4G
ओप्पो के इस फोन में 6.43 इंच की Full HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है. जिसमें रिफ्रे रेट 90हर्ट्ज, 430 पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा.
Oppo A78 4G
Oppo A78 4G में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज है. इसमें 50 एमपी मेन व 2 एमपी सेकेंडरी लेंस मिलेगा और साथ में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 67वॉट के साथ 5000एमएएच की बैटरी दी मिलेगी.