Oppo A78 4G Launched In India : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने यूजर्स के लिए नए फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मंगलवार 1 अगस्त को आम बजट में Oppo A78 4G को पेश किया है. यह सिंगल स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में पिक्चर क्वालिटी भी बहुत शानदार है. इसके लिए 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. आइए आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Oppo A78 4G स्मार्टफफोन में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है. कंपनी ने इस फोन को दो कलर्स के ऑप्शन में पेश किया है. इनमें ग्रीन और ब्लैक कलर शामिल है. अगर आप किसी को यह फोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि इस फोन पर डिस्काउंट भी मिल रहा है. कंपनी यूजर्स को SBI, BOB और कोटक महिंद्रा के कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है.
ओप्पो के इस फोन में 6.4 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है. ओप्पो के इस फोन में 5000mAh ती बैटरी दी गई है जिसमें 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का कहना है कि ये फोन सिर्फ 30 मिनट में 73 परसेंट चार्ज हो जाता है. वहीं 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. इसके अलावा फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा और 2 एमपी का दूसरा कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में 430 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है. First Updated : Wednesday, 02 August 2023