हैंडसेट कंपनी ओप्पो ने गुरुवार 12 अक्टूबर को भारतीय बाजार में अपने Oppo Find N3 Flip फोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को ट्रैपल कैमरा सपोर्ट पेश किया है.
Oppo Find N3 Flip के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज है. इस वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है. कंपनी ने इस फोन को दो कलर्स के ऑप्शन में लॉन्च किया है. इनमें स्लीक ब्लैक और क्रीम गोल्डन कलर शामिल है.
22 अक्टूबर से Oppo Find N3 Flip की पहली सेल शुरू होगी. फेस्टिवल सेल में फोन पर Axis, ICICI Bak, कोटक बैंक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
Oppo Find N3 Flip फोन में 6.8 इंच की मेन डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट है. वहीं स्मार्टफोन में 3.26 इंच की आउटर डिस्प्ले मिलती है. साथ ही MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट है.
कंपनी का यह फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4300mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है. बैटरी बैकअप सपोर्ट भी अच्छा दिया गया है.
Oppo Find N3 Flip में ट्रिपल कैमरा है. इसमें 50 एमपी का वाइड एंगल कैमरा, 48 एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा और 48 एमपी का पोट्रेट कैमरा मिलता है. साथ ही सेल्फी के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.