Oppo Find X8 Pro या फिर Find X8, दोनों स्मार्टफोन्स में कौन हैं बेस्ट?
Oppo Smartphones: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Find X8 सीरीज को भारतीय बाजार में उतारा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro में से कौन ज्यादा बेहतर है, जिसके बाद आप इस आधार पर इस फोन को खरीद सकते हैं.
Oppo Smartphones: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट Oppo Find X8 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro जैसे दो मॉडल शामिल हैं. दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स में क्या अंतर है और कौन-सा मॉडल ज्यादा बेहतर है, आइए जानते हैं विस्तार से.
डिस्प्ले:
Oppo Find X8 का डिज़ाइन काफी यूनिक है. इसमें 6.95 इंच की AMOLED Infinite View डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz के डायनेमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है.
वहीं, Oppo Find X8 Pro में 6.78 इंच की AMOLED Infinite View डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस फोन में भी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. IP68 और IP69 रेटिंग के कारण यह फोन धूल और पानी से खराब नहीं होता. फोन का वजन 215 ग्राम है.
प्रोसेसर और स्टोरेज
Oppo Find X8 Pro और Oppo Find X8 दोनों में ही Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है.
स्टोरेज की बात करें तो, Find X8 Pro: 16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज विकल्प
Find X8: 12GB और 16GB रैम के विकल्प, साथ में 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन
कैमरा सेटअप
Oppo Find X8 Pro में शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है: 50MP का Sony LYT808 प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड Samsung कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस, सेल्फी के लिए 32MP का Sony सेंसर
Oppo Find X8 में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है: 50MP का Sony LYT700 OIS प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा
बैटरी और चार्जिंग
Find X8 Pro: 5910mAh की बैटरी, 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग, 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग
Find X8: 5630mAh की बैटरी, 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग, 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग
कीमत और उपलब्धता
Oppo Find X8: 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹69,999, 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹79,999
Oppo Find X8 Pro: केवल 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹99,999
बता दें कि दोनों फोन 3 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीदा जा सकता है.