OPPO K11 Launched : 5000mAh की बैटरी के साथ OPPO K11 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
OPPO K11 Smartphone : हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने मिड रेंज में OPPO K11 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को ब्लू और मून शैडो ग्रे कलर में लॉन्च किया है.
OPPO K11 Smartphone : हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोमवार 24 जुलाई को मिड रेंज में OPPO K11 को पेश किया है. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस फोन में यूजर्स को ट्रिपल कैमरा का ऑप्शन मिलेगा, जिसकी पिक्चर क्वालिटी बहुत ही दमदार है. ओप्पो के इस फोन में तीन वेरिएंट मिलेंगे. अब हम आपको फोन के बाकी फीचर्स के बारे में बताएंगे.
OPPO K11 की कीमत
OPPO K11 में तीन वेरिएंट है. इसमें 8GB RAM+256GB स्टोरेज की कीमत लगभग 20,602 रुपये, 12GB RAM+256GB स्टोरेज की लगभग 22,900 रुपये और 8GB RAM+512GB स्टोरेज का प्राइस 28,700 रुपये है. कंपनी ने इस फोन को ब्लू और मून शैडो ग्रे कलर में लॉन्च किया है. भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
OPPO K11 के स्पेसिफिकेशन
OPPO K11 फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें Full HD+ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन के डिस्प्ले में पंच होल-कटआउट दिया गया है. 1100 निट्स नीट की पीक ब्राइनेट दी गई है. इसमें HDR10+ सपोर्ट मिलता है. साथ ही फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 782जी प्रोसेसर दिया गया है.
OPPO K11 कैमरा और बैटरी
ओप्पो के इस फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. इसमें 50 एमपी का मेन, 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 एमपी का कैमरा मिलता है. कंपनी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. फोन में यूएसबी टाइ-सी पोर्ट सपोर्ट मिलता है.