Oppo Reno 10 Series Launch : भारत में जल्द लॉन्च होगी ओप्पो की Reno 10 सीरीज, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 10 Series Launch : ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी नई सीरीज Oppo Reno 10 को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।

calender

Oppo Reno 10 Series Launch : हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी नई सीरीज को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। यूजर को बहुत जल्द Oppo Reno 10 सीरीजी की सौगात मिलेगी। इस सीरीज के अंदर तीन स्मार्टफोन को पेश किया जाएगी। इनमें Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ शामिल है। ओप्पो ने अपनी नई सीरीज का टीजर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पेश किया है। आइए इस सीरीज की बाकी डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

Oppo Reno 10 सीरीज के फीचर्स

Oppo Reno 10 सीरीज के तीनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3D कर्व डिस्प्ले दिया गया है। इनमें रियर पैनल 32 एमपी का कैमरा मिलता है। इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। यूजर को यह फोन आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे कलर के ऑप्शन में मिलेगा। सीरीज के Oppo Reno 10 Pro+ मॉडल में 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ एक नया पेरिस्कोप लैंस मिलेगा। कंपनी के अनुसार फोन को Soft boken बैकग्राउंड के साथ प्रोर्ट्रेट ऑफर कर सकता है।

Oppo Reno 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो की इस सीरीज के Oppo Reno 10 और Oppo Reno 10 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64एमपी का टेलीफोटो कैमरा होगा। कंपनी के अनुसार ये अबतक का सबसे अधिक मेगापिक्सल वाला टोलीफोटो कैमरा है जो ½-इंच इमेज सेंसर सपोर्ट देता है। फोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया होगा।

इसके 10 प्रो प्लस मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। यूजर को फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 A/B/G/N/C/X, ब्लूटूथ वी5.30, NFC, USB सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। First Updated : Tuesday, 27 June 2023