Oppo : नए साल पर ओप्पो की प्रीमियम Oppo Find X7 सीरीज होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

Oppo Find X7 Series : ओप्पो की 8 जनवरी, 2024 दोपहर 2.30 बजे Oppo Find X7 सीरीज बाजार में एंट्री लेगी. सीरीज में दो स्मार्टफोन मिलने वाले हैं. इनमें Oppo Find X7 और Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

Oppo Find X7 Series Launch Date : चीनी हैंडसेट कंपनी ओप्पो नए साल पर अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा देने वाली है. कंपनी अपनी एक प्रीमियम Oppo Find X7 सीरीज को पेश करने वाली है. लंबे समय से इसकी लॉन्चिंग और डिजाइन से जुड़ी जानकारी सामने आ रही थी. फोन के स्पेसिफिकेशन को ऑनलाइन भी लीक कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार कंपनी 8 जनवरी, 2024 दोपहर 2.30 बजे इस सीरीज को पेश करेगी. कंपनी ने फोन के कलर्स ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी है.

Oppo Find X7 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

कंपनी की Oppo Find X7 सीरीज में दो स्मार्टफोन मिलने वाले हैं. इनमें Oppo Find X7 और Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन्स शामिल हैं. ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह प्रीबुकिंग के लिए लिस्ट किया गया है. दोनों ही फोन में डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है और किनारे पर कर्व्ड हैं. इसमें डुअल टोन बैक पैनल दिया गया है और कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर है जो साइज में काफी बड़ा है. कंपनी ने Oppo Find X7 को Starry Sky Black, Sea and Sky, Desert Moon Silver कलर्स के ऑपशन में पेश करने वाली है. वहीं Oppo Find X7 Ultra को पाइन शैडो इंक, सी एंड स्काई और डेजर्ट मून सिल्वर ऑप्शन में आएगा.

कॉन्फिगरेशन सपोर्ट में आएगी सीरीज

Oppo Find X7 फोन को 12GB+256GB स्टोरेज, 16GB+256GB स्टोरेज, 16GB+512GB स्टोरेज और 16GB+1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा. वहीं कंपनी Oppo Find X7 Ultra को 12GB RAM+256GB स्टोरेज, 16GB+256GB स्टोरेज और 16GB+512 स्टोरेज में लॉन्च करेगी. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसमें 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है. इसमें 50 एमपी अल्ट्रावाइड और 50 एमपी सेंसर के दो टेलीफोटो लेंस के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप मिल सकता है.

calender
29 December 2023, 01:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो