UPI Payment : अगस्त में UPI से 10 अरब से ज्यादा हुआ भुगतान, उपयोग में 50 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

UPI Transaction : अगस्त 2023 में देशभर में 10 अरब से अधिक यूपीआई लेनदेन किए गए हैं. 30 अगस्त तक कुल 10.24 अरब यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से 15.18 अरब यानी 15,18,486 करोड़ रुपये में लेनदेन किया गया है.

calender

UPI Transaction : आज के समय में किसी भी तरह के लेनदेन के लिए लोग ऑनलाइन पेमेंट का सहारा ले रहे हैं. कुछ ही देर में हजारों की पेमेंट एक बार में हो जाती है. इस ओर देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का धड़ले से इस्तेमाल हो रहा है. लगातार यूपीआई यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच अगस्त में यूपीआई ट्रांजेक्शन में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान 10 अरब से ज्यादा भुगतान किया गया है.

NPCI ने दी जानकारी

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि अगस्त 2023 में देशभर में 10 अरब से अधिक यूपीआई लेनदेन किए गए हैं. 30 अगस्त तक कुल 10.24 अरब यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से 15.18 अरब यानी 15,18,486 करोड़ रुपये में लेनदेन किया गया है. जुलाई में यह आंकड़ा कुल 9.96 अरब रुपये रिकॉर्ड किया गया था. वहीं जून में यूपीआई से 9.33 अरब करोड़ रुपये भुगतान हुआ था.

क्यूआर कोड से अधिक पेमेंट

एक रिपोर्ट के अनुसार यूपीआई पेमेंट करने के लिए यूजर्स सबसे ज्यादा क्यूआर कोड का उपयोग कर रहे हैं. इसके माध्यम से 330 लाख से अधिक यूजर्स ने लेनदेन की है और लगभग 70 लाख दुकानदारों ने 356 लाख क्यूआर कोड को लगाया है. पेमेंटे के लिए लोग Google Pay, Paytm, Cred, PhonePe, Amazon Pay जैसे यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सबसे आगे ये ऐप्स

जानकारी के मुताबिक यूपीआई भुगतान के लिए सबसे ज्यादा PhonePe का उपयोग किया गया. यूपीआई ट्रांजेक्शन में इसकी 47 फीसदी हिस्सेदारी रही. इसरे स्थान पर Google Pay रहा इसकी 35 फीसदी योगदान रहा. वहीं Paytm की 14 फीसदी हिस्सेदारी रही और यह तीसरे नंबर पर रहा. अगस्त 2022 के मुकाबले इस बार 50 फीसदी यूपीआई ट्रांजेक्शन में वृद्धि हुई है. First Updated : Saturday, 02 September 2023