Alexa से लोगों ने पूछे हैरान कर देने वाले सवाल? सुनकर दिमाग की बत्ती हो जाएगी गुल

New Delhi: पॉपुलर स्मार्ट स्पीकर्स Alexa से कई ऐसे सवाल किए गए हैं जिसे सुनकर आप हैरान होने वाले हैं. इस पूरी खबर पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • ChatGPT एवं AI दुनियाभर में सर्चिंग टॉपिक है.
  • एलेक्सा से भारतीय यूजर्स ने कई सवाल किए हैं.

New Delhi: Amazon के पॉपुलर स्मार्ट स्पीकर्स Alexa के बारे में एक हैरान करने वाली खबर मिल रही है. दरअसल Alexa वर्चुअल असिस्टेंट के साथ आते हैं. एलेक्सा को कई तरह के सवालों से गुजरना पड़ता है, बता दें कि अमेजन की तरफ से जनवरी 2023 से लेकर साल 2024 तक के कई सवाल किए गए हैं. जिसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर ChatGPT तक के प्रश्न किए गए हैं. 

हैरान करने वाली बात है कि, ChatGPT एवं AI दुनियाभर में सर्चिंग टॉपिक है. देश में अधिक तेजी से बढ़ने वाला ऐप्स OpenAI का ChatGPT है. 

भारतीय यूजर्स के सवाल

एलेक्सा से भारतीय यूजर्स ने कई तरह के अनेकों सवाल किए हैं. जैसे वैश्विक विकास, आर्थिक तंगी, ऐतिहासिक घटना के साथ जनरल नॉलेज के सवाल शामिल हैं. अमेजन ने जो सूची शेयर की है, उसमें लोगों ने कई तरह अजीबोगरीब प्रश्न किए हैं. 

1- भारत के पहले प्रधानमंत्री कोन थे? 

2- ChatGPT क्या है? 

3- एलेक्सा, तुम्हारे माता-पिता कौन हैं?

4- एलेक्सा, क्या तुम सिंगल हो?

5- Alexa, क्या तुम dance कर सकती हो?

6- एलेक्सा, क्या तुम मेरी प्रेमिका का नाम जानती हो?

7- Alexa, क्या तुम मेरी बहन बनोगी?Alexa, do you go to school?

8- एलेक्सा, क्या तुम भूतों से डरती हो?

9- Alexa, आप को चाय बनानी आती है?

10- Alexa, तुम्हारी शादी कब होगी?

11- Alexa, क्या तुम मेरे साथ घूमने चलोगी?

लेटेस्ट बॉलीवुड सवाल

इसके अतिरिक्त भारतीय यूजर्स ने एलेक्सा से कुछ लेटेस्ट बॉलीवुड गॉसिप्स से जुड़ें हुए सवाल किए हैं. 

1- मशहूर हस्तियों की कुल संपत्ति कितनी है?

2- लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?

3- लोकप्रिय हस्तियों की उम्र क्या है?

4- लोकप्रिय हस्तियों की नेट वर्थ क्या है?

5- आलिया भट्ट का पहला प्यार कौन है? 

6- शाहरुख खान कैसे रहते हैं? 

7- विराट कोहली दिन में कितनी बार क्रिकेट का प्रयास करते हैं? 

calender
17 February 2024, 12:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो