Select City Walk : iphone 15 खरीदने के लिए दीवाने हुए लोग, एप्पल स्टोर के बाहर लगी ग्राहकों की लंबी लाइन

iphone 15 Series : आज से iphone 15 पहली सेल शुरू हो गई है. दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल स्थित एप्पल स्टोर के बाहर ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है.

iphone 15 Series First Sale : टेक दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) ने 12 सितंबर, 2023 को आईफोन 15 सीरीज (iphone 15 Series) को लॉन्च किया था. आज से इसकी पहली सेल शुरू हो गई है. ऑनलाइन वेबसाइट iphone 15 Series पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं. भारत में एप्पल के इस फोन को आप 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत से 1,99,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस बीच दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल स्थित एप्पल स्टोर (Apple Store) के बाहर ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है.

एप्पल स्टोर के बाहर ग्राहकों की भारी-भीड़

जानकारी के अनुसार सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल स्थित एप्पल स्टोर के बाहर सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं. दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर के बाहर यूजर्स की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. हर कोई iphone 15 Series की पहली झलक देखना और खरीदना चाहता है. फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.

iphone 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

iphone 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है जबकि iphone 15+ में 6.7 इंच की डिस्प्ले है. दोनों की फोन में A16 बायोनिक चिपसेट सपोर्ट मिलता है. इनमें ड्यूल कैमरा दिया गया है. फोन में सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट और बड़ी बैटरी दी गई है. वहीं कंपनी के iphone 15 Pro में 6.1 इंच iphone 15 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इसमें 200 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. आईफोन 15 के इन दोनों वेरिएंट में म्यूट बटन को हटा दिया गया है, उसकी जगह पर एक्शन बटन दिया गया है. फोन कैमरे में शानदार हैं जो अच्छी पिक्चर क्वालिटी देते हैं.

calender
22 September 2023, 11:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो