WhatsApp के इस फीचर से लोगों को मिलेगा कमाल का फायदा, ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर भी नहीं कटेगा चालान

WhatsApp में एक ऐसा फीचर आ गया है। जिससे आप इन दस्तावेजों के न होने पर भी चालान भरने से बच सकते हो। इसके लिए मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में DigiLocker की सर्विस देने की मंजूरी दे दी गई है।

केंद्र सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियमों को सख्त कर दिया है। आप किसी राज्य में चले जाओ ड्राइविंग करने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, और इंश्योरेंस का होना बहुत आवश्यक है। जब यह दस्तावेज पास में नहीं होते तब चालान का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। WhatsApp में एक ऐसा फीचर आ गया है। जिससे आप इन दस्तावेजों के न होने पर भी चालान भरने से बच सकते हो।

WhatsApp की मदद से नहीं कटेगा चालान

गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, और इंश्योरेंस न होने की स्थिति में आप WhatsApp के माध्यम से चालान भरने के अब बच पाओगे। इसके लिए मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में DigiLocker की सर्विस देने की मंजूरी दे दी गई है। जिसके बाद कार और बाइक चलाने वाले यूजर्स MyGov Helpdesk चैटबॉट पर डिजिलॉकर सर्विस का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

ऐसे करें DigiLocker डॉक्यूमेंट्स अपलोड

WhatsApp DigiLocker की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को पहले इसमें डॉक्यूमेंट्स यानी DL, RC और इंश्योरेंस की कॉपी को अपलोड करना पड़ेगा। जिसके बाद ही जरूरत पड़ने पर इन्हें ट्रैफिक पुलिस को दिखा सकते हैं। आप कभी भी इन दस्तावेजों को ट्रैफिक पुलिस को दिखा सकते हैं। यह हर जगह मान्य होगा।

ऐसे करें डॉक्यूमेंट्स अपलोड

• DigiLocker सुविधा को पाने के लिए सबसे पहले MyGov HelpDesk चैटबॉट नंबर 9013151515 अपने मोबाइल में सेव करें।

• फिर WhatsApp पर New Chat ऑप्शन में जाएं, और Hiलिखकर भेंज दें।

• इसके बाद DigiLocker सर्विस को सेलेक्ट करें।

• फिर आपको DigiLocker अकाउंट की डिटेल भरें।

• फिर आधार के 12 डिजिट वाले नबंर से DigiLocker अकाउंट को लिंक करें।

• रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरिफाई करें। इसके बाद ही Digilocker अकाउंट के साथ डॉक्यूमेंट लिंक हो जाएंगे।

• इसके बाद आपको डाउनलोड, टाइप, सेंड विकल्प नजर आएगा। जहां से आप डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

calender
22 May 2023, 02:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो