Poco F7 Ultra भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स और कब आएगा यह स्मार्टफोन!

Poco F7 Ultra का भारतीय बाजार में इंतजार खत्म होने वाला है. कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन जल्दी ही भारत में उपलब्ध हो सकता है. इस स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स जैसे Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 120W चार्जिंग और 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिलेगा. क्या ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में हिट होगा? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Poco F7 Ultra: Poco के फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कंपनी जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन Poco F7 Ultra को लॉन्च करने वाली है. हाल ही में, Poco इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस फोन के भारत में आने का इशारा किया है. यह स्मार्टफोन भारतीय वेरिएंट में भी वही फीचर्स देने की संभावना है जो इसके ग्लोबल वेरिएंट में हैं.

क्या है खास Poco F7 Ultra में?

Poco F7 Ultra को मार्च में ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया था. अब यह भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है. इसके फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो कि तेज़ और शक्तिशाली परफॉर्मेंस देने में सक्षम है. इस फोन में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,300mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा, 6.67 इंच का 120Hz WQHD+ AMOLED डिस्प्ले और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा. इसके रियर में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें टेलीफोटो कैमरा भी शामिल है.

Poco F7 Ultra में Android 15-बेस्ड HyperOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और इसके साथ ही यह IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह फोन पानी और धूल से बचा रहेगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.

कीमत और उपलब्धता

Poco F7 Ultra की कीमत अमेरिका में लगभग $599 (करीब ₹51,000) और $649 (करीब ₹55,000) के बीच रखी गई है.
यह ब्लैक और येलो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत में थोड़ा अंतर हो सकता है.

एक और स्मार्टफोन भी हो सकता है लॉन्च

Poco के साथ-साथ, भारतीय बाजार में Poco F7 का बेस मॉडल भी लॉन्च हो सकता है, जो हाल ही में Bureau of Indian Standards (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया था. इस मॉडल में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 1.5K डिस्प्ले और मेटल मिडिल फ्रेम के साथ ग्लास बॉडी होने की संभावना है. इस फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,550mAh की बैटरी मिलने की संभावना है.

लॉन्च का समय

Poco F7 Ultra के लॉन्च के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन भारत में जल्दी उपलब्ध हो सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह फोन मई 2023 में लॉन्च हो सकता है क्योंकि BIS वेबसाइट पर इसके मॉडल नंबर को देखा गया था. अब यह देखना होगा कि Poco F7 Ultra भारतीय यूज़र्स को कौन-कौन से नए फीचर्स और अनुभव प्रदान करता है. स्मार्टफोन के बाजार में आने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी में और बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि Poco के फैंस इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

calender
12 April 2025, 12:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag