Poco SmartPhone : भारत में 6जीबी रैम सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन, यहां से करें ऑर्डर

Poco M6 Pro 5G Launched In India : पोको ने भारत में Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है. कंपनी ने फोन को दो वेरिएंट पेश किया है.

Poco M6 Pro 5G Launched : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने अपने यूजर्स के लिए भारत में नया फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मार्केट में कम बजट में Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन को पेश किया है. यह फोन पॉकेट फ्रेंडली है जिसे आराम से कैरी किया जा सकता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें धांसू बैटरी बैकअप दिया गया है. आइए आपको फोन के बाकी फीचर्स के बारे में बताते हैं.

Poco M6 Pro 5G की कीमत

Poco M6 Pro 5G फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसका प्राइस 12,999 रुपये है. पोको के इस फोन को आप ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Poco M6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

पोको के Poco M6 Pro 5G फोन में 6.79 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है. इसके अलावा फोन 550 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है. फोन का वजन 199 ग्राम है और यह 8.17 मिमी मोटा है. यह फोन एंड्रॉइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Poco M6 Pro 5G कैमरा और बैटरी

Poco M6 Pro 5G फोन में ड्यूल कैमरा दिया गया है. जिसमें 50एमपी का मेन कैमरा और दूसरा 2 एमपी का कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8एमपी कैमरा दिया गया है. बैटरी फोन की बात करें को इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट भी मिलता है.

calender
06 August 2023, 12:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो