iQOO Neo 9 Pro की इस दिन से शुरू होगी प्री-बुकिंग, स्मार्टफोन पर इतना मिल रहा है डिस्काउंट

iQOO Neo 9 Pro : आप 8 फरवरी से iQOO Neo 9 Pro को कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से प्री-बुक कर सकते हैं. भारत में इस फोन को 40,000 रुपसे से कम में पेश किया जा सकता है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

iQOO Neo 9 Pro : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आक्यू (iQOO) भारतीय बाजार में अपना नया फोन iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च करने वाली है. यह फोन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है. कंपनी इस फोन को 22 फरवरी, 2024 को भारत में लॉन्च करेगी. यह डिवाइस iQOO Neo 7 Pro का एक अपग्रेड वर्जन होगा. कंपनी ने अभी से ही इस फोन की प्री-बुकिंग का ऐलान कर दिया है. इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले और 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इस डिवाइस को आप ऑफर के साथ बहुत ही कम बजट में खरीद सकते हैं.

iQOO Neo 9 Pro की कीमत-ऑफर

कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में iQOO Neo 9 Pro के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लगभग 35,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. भारत में इस फोन को 40,000 रुपसे से कम में पेश किया जा सकता है. आप 8 फरवरी से इस डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से प्री-बुक कर सकते हैं. इसे 1000 रुपये का रिफंडेबल अमाउंट देकर ऑर्डर किया जा सकता है. कंपनी की ओर से फोन पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं 12 महीने की एक्सटेंटेड वारंटी समेत 2 साल की वारंटी भी मिलेगी.

iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है. इसमें 50 एमपी का प्राइमरी, 50-50 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. iQOO Neo 9 Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है.

calender
04 February 2024, 10:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो