score Card

Apple iPhone Price Hike: 3 गुना बढ़ सकती है कीमत, 3,00,000 रुपए तक पहुंच सकता है iPhone!

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बाद आईफोन की कीमतें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर Apple अमेरिका में iPhone बनाती है, तो इसकी कीमत 3 लाख रुपए तक पहुंच सकती है, जो वर्तमान में 1,00,000 रुपए के आसपास है. इसका कारण अमेरिका में प्रोडक्शन की उच्च लागत और फैक्ट्री निर्माण पर होने वाला खर्च बताया जा रहा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य देशों से आने वाले सामान पर भारी शुल्क (टैरिफ) लगाया है, जिससे iPhone की कीमतों में वृद्धि हो सकती है. ट्रंप का मानना है कि इससे अमेरिकी कंपनियों को प्रोडक्शन के लिए अमेरिका में सुविधाएं स्थापित करने का प्रोत्साहन मिलेगा, और लाखों नई नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर Apple ने अमेरिका में iPhone का निर्माण शुरू किया, तो इसकी कीमत 3500 डॉलर (लगभग 3 लाख रुपए) तक पहुंच सकती है. वर्तमान में iPhone की कीमत 1000 डॉलर (लगभग 86,000 रुपए) है. इसका कारण अमेरिका में हाईटेक फैक्ट्री के निर्माण और रखरखाव पर होने वाला उच्च खर्च है.

अमेरिका में iPhone निर्माण: खर्च और समय

अभी iPhone की अधिकांश उत्पादन प्रक्रिया चीन में होती है, जहां श्रम लागत कम होती है. हालांकि, अमेरिका में iPhone बनाने के लिए Apple को अरबों डॉलर खर्च कर नई फैक्टरी स्थापित करनी होगी. अगर कंपनी अमेरिका में अपनी सप्लाई चेन का 10 प्रतिशत भी स्थानांतरित करती है, तो इसके लिए तीन साल और 30 बिलियन डॉलर (लगभग 25,81,25,70,00,00 रुपए) का खर्चा आ सकता है.

एशिया पर निर्भरता और टैरिफ का असर

iPhone के विभिन्न पार्ट्स जैसे प्रोसेसर ताइवान, स्क्रीन साउथ कोरिया, और अन्य पार्ट्स चीन से आते हैं, जिनका असेंबल चीन में किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन के कारण Apple की लागत कम रहती है और मुनाफा ज्यादा होता है. हालांकि, नए टैरिफ की घोषणा के बाद Apple के शेयर 25 प्रतिशत तक गिर गए हैं. कंपनी अपनी चीन पर निर्भरता को कम करने के लिए भारत और ब्राजील जैसे देशों में उत्पादन की संभावना तलाश रही है, जहां टैरिफ कम हैं.

calender
10 April 2025, 03:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag