Realme Phone : भारतीय बाजार में 5000mAh बैटरी के साथ Realme C51 की हुई एंट्री, इस दिन शुरू होगी पहली सेल

Realme C51 Launched : रियलमी ने सोमवार 4 सितंबर को भारत में अपना Realme C51 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका प्राइस 8,999 रुपये है जो बहुत ही बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है.

calender

Realme C51 Launched : हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ने सोमवार 4 सितंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने यूजर्स को खुश करने के लिए Realme C51 को पेश किया है. कंपनी ने इसे सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसमें 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये फोन 28 मिनट में 0 से 50 परसेंट चार्ज हो जाता है. आइए अब हम आपको फोन के बाकी फीचर्स के बारे में बताएंगे.

Realme C51 का प्राइस

कंपनी का यह फोन पॉकेट फ्रेंडली है और इसमें 4GB RAM+64GB स्टोरेज है. इसका प्राइस 8,999 रुपये है जो बहुत ही बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है. आप इस आज शाम 6 बजे फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं. लेकिन आप इसे ऑफर में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. अगर फोन की पेमेंट ICICI Bank, HDFC Bank और SBI कार्ड से करते हैं तो ये फोन आपको 8,499 रुपये में पड़ेगा. फोन की पहली सेल 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. फोन में मिंट ग्रीन औैर ब्लैक कलर के ऑप्शन मिलते हैं.

Realme C51 के स्पेसिफिकेशन

रियलमी के इस फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें Unisoc T612 प्रोसेर और एंड्रॉइड 13 सपोर्ट है. कंपनी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. इसके अलावा फोन में 50 एमपी का प्राइमरी और 8 एमपी का दूसरा कैमरा दिया गया है. साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. First Updated : Monday, 04 September 2023