Realme : भारत में 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme C67 5G, फोन में हैं ये फीचर्स

Realme C67 5G Launched : भारतीय बाजार में Realme C67 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. इसे फिशियल वेबसाइट पर 13,999 रुपये के प्राइस में लिस्टेड किया गया है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Realme C67 5G Launched In India : चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) भारतीय यूजर्स को लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Realme C67 5G है. यह एक पॉकेट फ्रेंडली फोन है. इस फोन में आपको राउंड मॉड्यूल कैमरा सपोर्ट दिया गया है. रियलमी ने अपने इस डिवाइस को 2 कलर्स के ऑप्शन में पेश किया है और इसमें 2 स्टोरेज वेरिएंट मिलते है. आगे हम आपको फोन के बाकी फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे.

Realme C67 5G का प्राइस

Realme C67 5G स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट पर 13,999 रुपये के प्राइस में लिस्टेड किया गया है. इस फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. फोन के 4GB RAM+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB RAM+128GB वेरिएंट का रेट 14,999 रुपये है. अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसकी पहली सेल 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी. Realme India वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर पर 20 दिसंबर से इसकी सेल शुरू होगी.

Realme C67 5G के स्पेसिफिकेशन

कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें MediaTek Dimensity 6100+चिपसेट दिया गया है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉल्यूम रॉकर बटन भी मिलता है. वही्ं Realme C67 5G में 50 एमपी का प्राइमकी कैमरा, 2 एमपी का मैक्रो कैमरा होगा. सेल्फी के लिए इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

calender
15 December 2023, 12:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो