Realme C51 1st Sale : रिलयमी ने 4 सितंबर को भारतीय बाजार में Realme C51 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही यूजर्स इसकी पहली से का इंतजार कर रहे थे, अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल सोमवार 11 सितंबर को Realme C51 पहली सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. आज दोपहर 12 बजे से फोन की पहली सेल लाइव हो गई है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं को यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसे आप कंपनी की ऑफिशिल वेबसाइट या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
कंपनी ने इस Realme C51 को 4जीबी+4जीबी रैम ऑप्शन में पेश किया है. रियलमी ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया है. इसकी कीमत 8999 रुपये है, लेकिन ऑफर में आप इसे मात्र 8499 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट इस फोन पर 5 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं HDFC और SBI कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट मिलेगा. Realme C51 के 4GB RAM+64GB स्टोरेज का प्राइस 10,999 रुपये है इस फोन को भी 8,999 रुपये में घर ला सकते हैं.
कंपनी ने इस फोन को कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर में पेश किया है. इस Realme C51 में 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट सपोर्ट है. इस फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा, 0.08 एमपी का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 33वॉट का सपोर्ट देती है. इसके अलावा फोन में SUPERVOOC चार्ज फीचर्स भी हैं. First Updated : Monday, 11 September 2023