Realme GT 5 Pro चीनी बाजार में हुआ लॉन्च, हाथों के इशारों पर चलता है फोन

Realme GT 5 Pro Launched : कंपनी ने Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. फोन के 12/256GB वेरिएंट का प्राइस लगभग 39,900 रुपये है.

Realme GT 5 Pro Launched : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Realme GT 5 Pro है. कंपनी ने इस फोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. इसमें 12 जेस्चर कंट्रोल का सपोर्ट दिया गया है, जो फोन के UI और कुछ सोशल मीडिया ऐप्स पर काम करता है. जानकारी के अनुसार आप रियलमी के इस फोन को हाथ के इशारे पर टच किए बिना ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

Realme GT 5 Pro के स्पेसिफिकेशन

कंपनी के इस फोन में 6.8 इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. साथ ही 2160Hz टच सैंपलिंग रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. दावा किया जा रहा है कि इस फोन में क्वालकॉम का लेटस्ट चिपसेट मिलने वाला है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 एमपी का सोनी LYT-808 मेन सेंसर, 50 एमपी का सेकेंडरी कैमरा OIS और EIS दोनों सपोर्ट के साथ एक अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है.

Realme GT 5 Pro की कीमत

Realme GT 5 Pro को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें 12/256GB का प्राइस लगभग 39,900 रुपये, 16/512GB की कीमत लगभग 46,900 रुपये और 16/1TB वेरिएंट का दाम लगभग 50,400 रुपये है. भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि कंपनी इंडिया में इसे साल 2024 में लॉन्च कर सकती है. रियली आने वाले दिनों कई और एडवांस फीचर्स वाले स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी में है.

calender
12 December 2023, 01:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो