Realme Narzo 70 Pro की भारतीय बाजार में इस दिन होगी एंट्री, मिलेंगे ये फीचर्स

Realme Narzo 70 Pro Launch In India : भारतीय बाजार में अगले महीने Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होगी. इस फोन को आप अमेजन से खरीद पाएंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Realme Narzo 70 Pro Launch Date : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) भारतीय यूजर्स के लिए बहुत जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Realme Narzo 70 Pro है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है. इस फोन को सेल के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा. अनुमान है कि ये फोन अगले महीने यानी मार्च 2024 में लॉन्च हो सकता है. इसमें 50एमपी Sony IMX890 सेंसर मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि फोन का मेन कैमरा पिछले वर्जन के मुकाबले 64% ज्यादा लाइट कैप्चर करता है.

Realme Narzo 70 Pro के फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक Realme Narzo 70 Pro फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसके पिछले मॉडल की तरह सर्कुलर कैमरा डिजाइन मिलेगा. फोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा इसके अलावा दो और कैमरे व एलईडी फ्लैश लाइट सपोर्ट मिलेगा. इसमें Curved AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देती है. साथ ही इसनें MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट भी मिलता है. फोन में 12जीबी रैम के साथ 1टीबी तक स्टोरेज सपोर्ट दिया जा सकता है. वहीं बैटरी की बात करें तो रियलमी के इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है.

Realme 12+ 5G इस दिन होगा लॉन्च

रियलमी 6 मार्च को भारत में अपना Realme 12+ 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है. इसमें 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेट सपोर्ट मिलेगा. भारत में इसे 19,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. फोन में 50एमपी का प्राइमरी कैमरा सपोर्ट मिलता है. इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर भी दिया गया है.

calender
25 February 2024, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो