भारत में 5000mAh की बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ Realme narzo N53 स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में Realme narzo N53 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Realme narzo N53 स्मार्टफोन को दो मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है।

calender

Realme narzo N53 Launched In India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारतीय यूजर्स को खुश करते हुए अपने एक नए फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी नारजो सीरीज को विस्तार देते हुए Realme narzo N53 स्मार्टफोन को पेश किया है। इस सीरीज फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा सेल वाली सीरीज है। कंपनी ने इस फोन को बहुत ही कम बजट में पेश किया है, जिसे आप आसानी से खरीद सकते हो। इस फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा और 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है। आइए फोन के बाकी डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

Realme narzo N53 की कीमत

Realme narzo N53 स्मार्टफोन को दो मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के वेरिएंट का 10,999 रुपये है। इस फोन की सेल 24 मई दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे आप अमेजन और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट के ऑर्डर कर सकते हैं।

साथ ही इसके बेस वेरिएंट में 500 रुपये और टॉप वेरिएंट पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं फोन की स्पेशल सेल 22 मई को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होने वाली है।

Realme narzo N53 स्पेसिफिकेशन

Realme narzo N53 फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसमें रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन का टू बॉडी रेशियो 90.3 फीसदी है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। साथ ही 6 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।

Realme narzo N53 कैमरा और बैटरी

इस फोन में डुअल कैमरे का ऑप्शन मिलता है। इसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमर और एर अन्य कैमरा है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। First Updated : Thursday, 18 May 2023