Realme : भारतीय बाजार में लॉन्च हुए Realme Buds T300 ईयरबड्स, जानिए क्या फीचर्स
Realme Buds T300 Launched : चीनी कंपनी रियलमी ने सोमवार 6 सितंबर को Realme Buds T300 ईयरबड्स को पेश किया है. जिसमें नॉइस कैंसिलेशन के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं. 12 सितंबर से यह सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Realme
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भारत में अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. सोमवार 6 सितंबर को Realme Buds T300 ईयरबड्स को पेश किया है.
Realme
Realme Buds T300 ईयरबड्स में जबरदस्त साउंड क्वालिटी दी गई है. इसमें 12.4mm डायनेमिक बेस ड्राइवर और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर्स दिए गए हैं.
Realme
Realme Buds T300 की बैटरी 40 घंटे तक बैकअप सपोर्ट दिया गया है. आप एक बार फुल चार्ज करके लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत 2,299 रुपये है.
Realme
कंपनी ने Realme Buds T300 ईयरबड्स को स्टाइलिश ब्लैक और यूथ व्हाइट कलर में पेश किया है. आप इसे realme.com, Amazon.in और Flipkart से खरीद सकते हैं.
Realme
कपंनी के ईयरबड्स की पहली सेल 12 सितंबर से शुरू होगी. इसमें स्पेशियल ऑडियो इफेक्ट के लिए स्लेफ डेवल्ड ऑडियो एल्गोरिदम चलाता है. इसमें 30dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट करते हैं.
Realme
Realme Buds T300 ईयरबड्स का बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स को 10 मिनट चार्ज करते हैं तो इसकी बैटरी 7 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है.