Realme Upcoming Smartphone : भारत में 18 मई को Realme Narzo N53 स्मार्टफोन होगा लॉन्च

रियलमी अपने Realme Narzo N53 फोन को भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी के इस फोन को Realme Narzo N सीरीज का दूसरा फोन है। इससे पहले रियलमी ने Realme Narzo N55 को पेश किया था।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी एक बार फिर अपने यूजर्स को बड़ी सौगात देने वाली है। कंपनी 18 मई को भारत में अपना अब तक का सबसे पतला फोन लॉन्च करेगी। जिसमें धांसू बैटरी बैकअप के साथ कमाल की पिक्चर क्वालिटी दी गई है। रियलमी अपने Realme Narzo N53 फोन को भारतीय बाजार में उतारेगी। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और एलईडी फ्लैश दी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फोन को कंपनी गोल्ड फिनिश कलर के ऑप्शन में पेश कर सकती है।

Realme Narzo N53 संभावित कीमत

मिली जानकारी के अनुसार Realme Narzo N53 में 12जीबी तक रैम और 2टीबी तक स्टोरेज दिया जा सकता है। इस फोन की कीमत 13,000 रुपये हो सकती है। इस फोन की बिक्री अमेजन पर क जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी के इस फोन को Realme Narzo N सीरीज का दूसरा फोन है। इससे पहले रियलमी ने Realme Narzo N55 को पेश किया था। जिसे 10,999 रुपये की कीमत में मार्केट में उतारा गया था।

Realme Narzo N53 संभावित के स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo N53 स्मार्टफोन 7.49 एमएम पतला होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी। इसमें 16जीबी का वर्चुअल रैम भी दिय जा सकता है। कंपनी के अनुसार यह फोन 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। Realme Narzo N53 फोन में 5जी कनेक्टिविटी के साथ पेश हो सकता है। इस फोन को फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।

इस फोन के बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। जल्द लॉन्च होगा कंपनी बहुत जल्द भारत में Realme C53 स्मार्टफोन को पेश करने वाली है। इस फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

calender
11 May 2023, 05:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो