भारतीय बाजार में Redmi A2 सीरीज हुई लॉन्च, स्पेसिफिकेशन देखकर हो जाएंगे हैरान

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने Redmi A2 सीरीज भारत में लॉन्च किया है। Redmi A2+ Redmi A2 फोन को पेश किया है। यह दोनों ही फोन को बहुत ही कम कीमत में मार्केट में उतारा गया है।

Redmi A2 Series Launched In India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने अपने यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी Redmi A2 सीरीज लॉन्च किया है। इसके तहत Redmi A2+ Redmi A2 फोन को पेश किया है। यह दोनों ही फोन को बहुत ही कम कीमत में मार्केट में उतारा गया है।

इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में 8 एमपी का कैमरा मिलता है। अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Redmi A2 सीरीज की कीमत

Redmi A2+ फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है। वहीं Redmi A2 कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेटट का प्राइस 5,999 रुपये, 2जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज 6,499 रुपये और 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज का प्राइस 4,499 रुपये है।

फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस फोन को आप 23 मई से Amazon.in, Mi.com, Mi Home और सभी रिटेलस पार्टनर्स खरीद सकते हैं।

Redmi A2 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

Redmi A2+ Redmi A2 स्मार्टफोन को ग्रीन, एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर में पेश किया गया है। यह फोन लैदर फिनिश बॉडी के साथ आता है। साथ ही फोन मे 6.52 इंच का HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 1600x720 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। फोन में मीडियाटेक हेलियो जी36 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉइड 13 बेस्ड गो एडिशन सपोर्ट पर पर काम करता है।

फोन में 8 मेगापिक्सल AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया। वहीं फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम दी गई है।

calender
19 May 2023, 01:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो