Redmi A3 की आज भारतीय बाजार में होगी एंट्री, फोन में मिलेंगे ये फीचर्स
Redmi A3 Launch Date : आज भारत यूजर्स के लिए रेडमी का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Redmi A3 स्मार्टफोन है.
Redmi A3 Launch In India : भारतीय बाजार में आज एक धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. चीनी हैंडसेट कंपनी रेडमी (Redmi) 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे अपने प्रीमियन डिजाइन वाले Redmi A3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इस फोन को लेकर लंबे समय से यूजर्स में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी इस फोन को Halo Design डिजाइन के साथ लेकर आ रही है. इसमें डार्क ग्रीन कलर ऑप्शन देखा गया है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस स्मूद और स्टालिश होगा. फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा.
Redmi A3 के स्पेसिफिकेशन
Redmi A3 स्मार्टफोन में 6.71 इंच की Full HD+LCD डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. इसे मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है. इसमें 400 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिलती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जा सकता है. इसमें 13एमपी का रियर कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो Redmi A3 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Redmi A3 की क्या होगी कीमत
कंपनी Redmi A3 फोन आज भारतीय बाजार में पेश करेगी. माना जा रहा है इसका प्राइस 700 रुपये से 9000 रुपये के बीच हो सकता है. इस डिवाइस में 6जीबी रैम के साथ आएगा और 6जीबी वर्चुअल रैम मिलेगी. इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है. Redmi A3 का टीजर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है, जिसका मतलब है सेल के लिए यह यहां पर उपलब्ध होगा. अनुमान है कि कंपनी फोन की पहली सेल पर कुछ डिस्काउंट भी दे सकती है.