Redmi : जनवरी में धमाल मचाने आ रही है Redmi Note 13 5G सीरीज, फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

Redmi Note 13 5G Series : Redmi Note 13 5G सीरीज अगले जनवरी, 2024 में लॉन्च होने वाली है. भारत में इस फोन को 25,000 रुपये के प्राइस में पेश किया जा सकता है.

Redmi Note 13 5G Launch In India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग, ओप्पो, वनप्लस सहित रेडमी अगले साल यानी 2024 में कई बड़े डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. भारतीय बाजार में कई एडवांस फीचर्स के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. इस बीच Redmi अपनी अपकमिंग Redmi Note 13 5G सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई है. कंपनी का यह डिवाइस अगले जनवरी, 2024 में लॉन्च होने वाली है. अब फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं. आगे हम आपको इसकी पूरी डिटेल के बारे में बताएंगे.

Redmi Note 13 5G का प्राइस

भारतीय बाजार में Redmi Note 13 5G सीरीज 4 जनवरी, 2024 को लॉन्च होगी. इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस डिवाइस को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है. इसमें 12GB+256GB स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत चीन में 1799 युआन यानी करीब 21,500 रुपये है. अनुमान है कि भारत में इस फोन को 25,000 रुपये के प्राइस में पेश किया जा सकता है.

Redmi Note 13 5G के स्पेसिफिकेशन

रेडमी के इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज बढ़ाने का सपोर्ट मिलेगा. इसमें 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो 2400x1080 पिक्सल रेजॉल्यूश के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. कंपनी फोन को MediaTek Dimensity 6080 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने वाली है. यह फोन एंड्रॉइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Redmi Note 13 5G के फीचर्स

Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 108 एमपी का प्राइमरी, 8 एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो लेंस मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, डुअल सिम सपोर्ट, एआई फेस लॉक और एनएफसी मिलेगा.

calender
24 December 2023, 01:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो