कंपनी के 10 साल पूरे होने पर भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 13 Pro+5G
Redmi Note 13 Pro+ 5G: रेडमी ब्रांड के 10 साल होने पर कंपनी ने Redmi Note 13 Pro+ 5G को स्पेशल फीचर्स के साथ लॉन्च किया है.
Redmi Note 13 Pro+ 5G: भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 13 Pro+ 5G का स्पेशल वर्ल्ड चैम्पियन एडिशन. रेडमी के इस मिड बजट मोबाइल कंपनी ने स्पेशल एडिशन अर्जेन्टिना की फुटबॉल एसोसिएशन के साथ साझेदारी में लॉन किया है. दरअसल रेडमी ब्रांड के 10 साल हो जाने की खुशी में चीनी कंपनी ने इस खास एडिशन को मार्केट में लॉन्च किया है. इस मोबाईल फोन में 200MP कैमरा, 12GB RAM जैसे बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है.
Amazon और Flipkart पर उपलब्ध
Redmi Note 13 Pro+ को शाओमी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 512GB में मार्केट में लॉन्च किया है. जिसकी शुरूआती कीमत 34,999 रुपये है. साथ ही इसकी बिक्री 15 मई 2024 से की जाएगी. आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के अलावा Flipkart, शाओमी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल की मदद से खरीद सकते हैं. जब आप इसे खरीदते हैं तो कंपनी इस फोन की खरीद पर आपको 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी देगी. जिसे ICICI बैंक के कार्ड पर और 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर के रूप में दिया जाएगा.
Introducing the #WorldChampionsEdition of #RedmiNote13 Pro+ 5G in collaboration with Argentine Football Association.
— Redmi India (@RedmiIndia) April 30, 2024
Get ready for victory and own the field with the ultimate SuperNote for champions!
Launch Price ₹34,999*https://t.co/Roqy3QjY5b@AFA_IND @AFASeleccionEN @afa pic.twitter.com/z1Fc4QScnz
Note 13 Pro+ की खासियत
Redmi Note 13 Pro+ को एडिशन ब्लू कलर को साथ डिजाइन किया गया है. जिसके बैक पैनल पर अर्जेन्टिना की फुटबॉल टीम का एम्बल्म भी लगाया गया है. इसके बावजूद बैक में अर्जेंटिना टीम का झंडा है. कंपनी ने फोन के बैक पैनल में 10 नंबर को भी मेंशन किया है, जो कि ब्रांड के 10 साल पूरा होने का संकेत है. शाओमी ने फोन के साथ मिलने वाले 120W ट्रैवल चार्जर और केबल को भी ब्लू कलर में बनाया है.