Redmi: धूम मचाने आ रहा है रेडमी का यह फोन, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

इस रेडमी फोन में 120 हर्ट्ज कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, डायमेंशन 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर, 200 MP मेन रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स होंगे.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

Redmi Note 13 Pro Plus New: Redmi भारत में Note 13 Pro+ स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए कंपनी ने तारीख का भी ऐलान कर दिया है. रेडमी का यह आगामी फोन रेडमी नोट 13 प्रो + वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन है, जिसमें अर्जेंटीना एनटी शामिल है. यह आगामी रेडमी फोन 30 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी ने रेडमी नोट 13 प्रो प्लस वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन को लेकर एक माइक्रोसाइट जारी की है, जिसमें फोन के डिजाइन की झलक सामने आई है. फोन गहरे नीले रंग के बैक पैनल में नजर आ रहा है. साथ ही तीन कैमरा रिंग्स गोल्ड कलर में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बैक पैनल पर दाईं ओर AFA का लोगो नजर आ रहा है.

फोन के बारे में लीक डीटेल्स आई  सामने 

एक टिप्सटर ने इस फोन की लीक तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें पता चला है कि फोन की शक्ल अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की जर्सी जैसी है. इसमें बैक पैनल का आधा हिस्सा नीली और सफेद धारियों के साथ देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक यह फोन स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा ही होने की उम्मीद है. रेडमी के इस फोन में 120 हर्ट्ज कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, डायमेंशन 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर, 200 MP मेन रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स होंगे.

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की कीमत 

भारत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Redmi Note 13 Pro Plus वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 33 हजार 999 रुपये है. इसके अलावा 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 35 हजार 999 रुपये है. Redmi Note 13 Pro+ 5G में 6.67-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है. इसके अलावा स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया है, जिसमें रंग काफी ब्राइट दिखते हैं. स्क्रीन की अधिकतम ब्राइटनेस 1800Nits है.

calender
27 April 2024, 07:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो