Reliance Jio : भारतीय बाजार में Jio Phone Prima 4G हुआ लॉन्च, धामकेदार हैं फोन के फीचर्स

Jio Phone Prima 4G Launched : रिलायंस जियो ने दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 इवेंट में Jio Phone Prima 4G को पेश किया है. इस फोन की कीमत 2599 रुपये है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Jio Phone Prima 4G Launched : देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) लगातार अपना विस्तार कर रही है. कंपनी ने अब मार्केट में एक नया फोन लॉन्च किया है. दरअसल दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 इवेंट में कंपनी ने Jio Phone Prima 4G को पेश किया है. इस फोन में स्मार्टफोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. खास बात यह है कि रिलायंस जियो ने फोन को बहुत ही कम बजट में लॉन्च किया है.

Jio Phone Prima 4G का प्राइस

रिलायंस जियो के इस फोन की कीमत 2599 रुपये है. इसे ब्लू और येलो कलर्स के ऑप्शन में पेश किया गया है. आप इस फोन को जियो मार्ट (Jio Mart) से खरीद सकते हैं. Jio Phone Prima 4G फोन फिलहाल सिर्फ दिल्ली और मुंबई में डिलीवरी के लिए उपलब्ध है. कंपनी की ओर से बताया गया कि फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग दिवाली पर होगी.

Jio Phone Prima 4G के स्पेसिफिकेशन

रिलायंस जियो के इस फोन में 2.4 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 320x240 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता है. इस फोन के बैक रेनल पर राउंडेड डिजाइन बना है और उसके अंदर जियो का लोगो मौजूद है. फोन में 512MB RAM है और 128जीबी तक फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा फोन में फ्लैश लाइट कैमरे के साथ 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है.

Jio Phone Prima 4G के फीचर्स

कंपनी के इस फोन में वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया ऐप्स भी मिल रहे हैं. इसमें ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही Jio Phone Prima 4G में एफएम रेडियो फीचर मिलता है. यह फोन KaiOS पर काम करता है. इसमें सिंगल सिम स्लॉट दिया गया है. फोन में 1800mAh की बैटरी दी गई है.

calender
30 October 2023, 11:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो