Apple iPhone 15: भारत में कल से शुरू होगी आईफोन 15 सीरीज की सेल, जानें कितने किमत में खरदी पाएंगे आप

Apple iPhone 15: Apple ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी iPhone 15 Series लॉन्च की है. इस सीरीज में 4 नए मॉडल्स शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स के आते ही मार्केट में इनकी डिमांड शुरू हो गई है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Apple iPhone 15:  Apple ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी iPhone 15 Series लॉन्च की है. इस सीरीज में 4 नए मॉडल्स, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स के आते ही मार्केट में इनकी डिमांड शुरू हो गई है. शुक्रवार, 22 सितंबर से भारत में नए iPhone और Watch Series 9 के लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिए हैं.  टेक जांयट ने बताया कि कैसे कस्टमर्स अब अपने पसंदीदा डिवाइस को आकर्षक ऑफर्स के साथ ट्रेड-इन और बाकि ऑनलाइन और एप्पल बीकेसी (मुंबई) और एप्पल साकेत (दिल्ली) रिटेल स्टोर पर खरीद सकते हैं.  

अमेरिका और दुबई की तुलना में भारत में कीमत ज्यादा

वहीं शुक्रवार से इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर Vijay Sales के देशभर में 128 स्टोर्स पर iPhone 15 की बिक्री शुरू होगी. इन स्मार्टफोन्स के लिए पेमेंट के आसान ऑप्शन की भी पेशकश की जाएगी. Vijay Sales की ओर से आईफोन की एक्सेसरीज के साथ ही Protect+ पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि Made in India होने के बावजूद भारत में इनकी कीमत अमेरिका और दुबई की तुलना में सबसे ज्यादा है. प्रो-वेरिएंट में प्राइस का फर्क और बढ़ जाता है.

आईफोन 15 के फीचर्स

आईफोन की नई सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में भी iPhone 15 और iPhone 15 Plus के समान USB Type-C चार्जिंग पोर्ट है. आईफोन 15 के Pro मॉडल्स में नए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट A16 की तुलना में बेहतर एफिशिएंसी और ज्यादा पावर वाला है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन है.

कितनी होगी कीमत?

अमेरिका में iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर और iPhone 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर है. जबकि iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 Pro max की कीमत 1199 डॉलर रखी गई है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 79, 999 रुपये रखी गई है. ये कीमत आईफोन 15 सीरीज के बेस 128 जीबी मॉडल की है.

calender
21 September 2023, 11:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो