Samsung Galaxy S24 और S24 Plus की बाजार में हुई एंट्री, फोन में मिले रहे AI फीचर्स

Samsung Galaxy S24 Series : सैमसंग ने अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित SAP सेंटर में अपने वार्षिक इवेंट सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S24 सीरीज को पेश किया है.

calender

Samsung Galaxy S24 Series Launched : दिग्गज हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने मार्केट में अपनी Samsung Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कुछ महीने पहले से ही सीरीज को लेकर चर्चा बनी हुई थी. कंपनी ने अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित SAP सेंटर में अपने वार्षिक इवेंट सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश किया है. सीरीज में Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है. 31 जनवरी, 2024 से इनकी सेल शुरू हो जाएगी. फिलहाल आप इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

Galaxy S24 सीरीज में मिलेगा AI फीचर

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को Galaxy AI के साथ लॉन्च किया है. जैसे कि लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्ट और सर्कल टू सर्च एआई फीचर सपोर्ट के साथ पेश किया है. यह सीरीज एंड्रॉयड 14 बेस्ड ओएस One UI 6.1 पर रन करती है. कंपनी ने इस सीरीज के दोन फोन Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus को एंबर येलो, कोबाल्ट, मार्बल ग्रे और ऑक्स ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है.

Galaxy S24 सीरीज की कीमत

Galaxy S24 8/128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 65,500 रुपये, 8/256 की करीब 70,600 रुपये है. वहीं Galaxy S24 Plus के 12/256 का प्राइस करीब 81,000 रुपये और 12GB/512GB की कीमत करीब 93,100 रुपये है.

Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.2 इंच की Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. फोन में 50एमपी का प्राइमरी, 12एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10एमपी का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए 12एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें Exynos 2400 SoC चिपसेट और 4000mAh की बैटरी है, जो 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. वहीं प्लस मॉडल में 4900एमएएच की बैटरी मिलती है. First Updated : Friday, 19 January 2024