Samsung Galaxy S24 धमाकेदार फीचर्स के साथ बाजार में देगा दस्तक, फोन की कीमत डिटेल्स आई सामने

Samsung Galaxy S24 Price : Samsung Galaxy S24 सीरीज को 17 जनवरी, 2024 को गैलेक्सी अनकैप्ड इवेंट में पेश किया जाएगा. फोन के 128जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 81,900 रुपये हो सकती है.

Samsung Galaxy S24 Launch : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग बाजार में अपनी प्रीमियम अपकमिंग सीरीज Samsung Galaxy S24 को लेकर चर्चा में बनी हुई है. कंपनी हर साल अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन में इनोवेटिव फीचर्स को लेकर आती है. अब कंपनी अगले हफ्ते Galaxy S24 को लॉन्च करने वाली है. 17 जनवरी, 2024 को गैलेक्सी अनकैप्ड इवेंट में इस सीरीज को पेश किया जाएगा. इस इवेंट का टाइटल Galaxy AI Is Coming हैं. S24 सीरीज में Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल हैं.

Galaxy S24 सीरीज की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन को पेश करेगी.

Samsung Galaxy S24 : इस फोन के 128जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 899 (लगभग 81,900 रुपये), 256जीबी की 959 (लगभग 87,400 रुपये) हो सकती है.

Samsung Galaxy S24+ : गैलेक्सी एस24 सीरीज के इस मॉडल के 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 1,149 (करीब 1,04,700 रुपये) और 512जीबी की कीमत EUR 1,269 (करीब 1,15,600 रुपये) हो सकती है.

Samsung Galaxy S24 Ultra : सीरीज के टॉप मॉडल के 256जीबी वाले वेरिएंट का प्राइस EUR 1,449 (लगभग 1,32,100 रुपये), 512जीबी का EUR 1,569 (लगभग 1,43,000 रुपये), और 1टीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम EUR 1,809 (लगभग 1,64,900 रुपये) हो सकता है.

Galaxy S24 सीरीज के फीचर्स

रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S24 में 6.2 इंच की डिस्प्ले, प्लस मॉडल में 6.7 इंच FHD+डिस्प्ले और S24 Ultra में 6.8 इंच QHD डिस्प्ले मिल सकती है. तीनों ही मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट और 200 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी. फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. वहीं एस24 और एस24 प्लस में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट मिल सकता है. इसमें 50 एमपी प्राइमरी, 12 एमपी अल्ट्रा-वाइड और 10 एमपी टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है. एस24 अल्ट्रा मॉडल में 200 एमपी का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.

calender
08 January 2024, 10:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो