score Card

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 7 SE में होंगे ये टॉप फीचर्स, लॉन्च से पहले लीक हुई जानकारी

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 7 SE जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इस बजट-फ्रेंडली फ्लिप स्मार्टफोन को लेकर एक नई लीक सामने आई है और इसे कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सैमसंग जल्द ही अपना किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसे संभवतः Galaxy Z Flip 7 FE के नाम से जाना जाएगा. यह बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है. हाल ही में इसे कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है, जहां इसे Galaxy Z Flip Xe के नाम से भी सूचीबद्ध किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे भारत सहित अन्य देशों में Galaxy Z Flip 7 FE के नाम से पेश किया जा सकता है.

eSIM की सुविधा

इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-F761 के तहत पहचाना गया है और इसमें eSIM की सुविधा भी हो सकती है. गौरतलब है कि Galaxy Z Flip Xe भी इसी मॉडल नंबर के साथ दिखाई दिया था और यह GSMA और IMEI डेटाबेस में भी नजर आया है. इस डिवाइस को पहली बार पिछले साल दिसंबर में सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था.

फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन का लॉन्च इस साल जल्द होने की उम्मीद है. आमतौर पर सैमसंग अगस्त महीने में अपने फोल्डेबल मॉडल का अनावरण करता है, लेकिन इस बार इसका शेड्यूल अलग हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग 23 मई को अपने तीन फोल्डेबल डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7, सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 7 FE और सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 7 को पेश कर सकता है. साथ ही, सैमसंग गैलेक्सी S23 एज भी इस इवेंट के दौरान लॉन्च हो सकता है.

25W की वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट 

सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 7 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह Exynos 2400e SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है. इसमें 8GB रैम और 128GB व 256GB स्टोरेज विकल्प दिए जा सकते हैं. कैमरे के मामले में, इसमें दो 12MP रियर कैमरे और 10MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है. डिस्प्ले में 6.7 इंच का मुख्य स्क्रीन और 3.4 इंच की कवर स्क्रीन दी जा सकती है. बैटरी 3,700mAh की हो सकती है और इसमें 25W की वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इस डिवाइस की कीमत लगभग 92,000 रुपये हो सकती है.

calender
25 April 2025, 08:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag