सैमसंग ने भारतीय बाजार में लॉन्च किए 2023 Neo QLED 4K और 2023 Neo QLED 8K टीवी, जानिए क्या हैं फीचर्स

सैमसंग ने Samsung 2023 Neo QLED 4K और Samsung 2023 Neo QLED 8K टीवी को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस टीवी में मिनी-एलईडी डिस्प्ले और कई बेहतरीन फीचर्स हैं।

टेक कंपनी सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए दो नए स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने वाले हैं तो एक बार सैमसंग के इन टीवी के फीचर्स को देख लें। कंपनी ने Samsung 2023 Neo QLED 4K और Samsung 2023 Neo QLED 8K टीवी को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस टीवी में मिनी-एलईडी डिस्प्ले और कई बेहतरीन फीचर्स हैं। टीवी में Quantum Matrix Technology प्रोसेसर है। साथ ही इसमें साउंड एक्सपीरिएंस भी बहुत अच्छा दिया गया है।

2023 Neo QLED 4K और 2023 Neo QLED 8K की कीमत

सैमसंग 2023 Neo QLED 4K स्मार्ट टीवी को 1,41,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्चच किया गया है। वहीं Samsung 2023 Neo QLED 8K टीवी का प्राइस 3,14,990 रुपये है। अगर यूजर्स 8K TV को 25 मई से पहले प्री-ऑर्डर करते हैं तो टीवी के साथ आपको Samsung Soundbar HW-Q990 मुफ्त में मिलेगा। जिसकी कीमत 99,990 रुपये है।

इसके अलावा दूसरे मॉडल के साथ Samsung Soundbar HW-Q800 फ्री मिलेगा जिसकी कीमत 44,990 रुपये है। आपको बता दें कि इस टीवी को आप कंपनी की ऑफिशिल वेबसाइट, सैमसंग रिटेल स्टोर, ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

2023 Neo QLED 4K और 2023 Neo QLED 8K के स्पेसिफिकेशन

कंपनी के Samsung 2023 Neo QLED 4K और Samsung 2023 Neo QLED 8K स्मार्ट टीवी में 4000 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। जिसमें 120Hz का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। टीवी में QLED मिनी-एलईडी बॉर्डरलेस डिस्प्ले पैनल है। दोनों टीवी को विश्व का पहला पैनटोन-वेलिडेट डिस्प्ले पैनल माना जा रहा है। वहीं यह टीवी 110 स्किन टोन कलर्स को सपोर्ट करता है।

इसके अलावा टीवी में Quantum Matrix Technology और Neural Quantum प्रोसेसर मिलता है। जिसमें 3डी की तरह फोटो दिखती हैं। टीवी में इनमें Samsung टीवी प्लस, IoT हब, Samsung नॉक्स वॉल्ट हार्डवेयर चिप के जरिए 100+ फ्री चैनल्स शामिल हैं।

साथ ही टीवी में साउंड के बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए इनमें वायरलेस Dolby Atmos, Q Symphony 3.0, ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो और एडैप्टिव साउंड प्रो दिया गया है

calender
05 May 2023, 12:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो