सैमसंग ने 6000mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy M14 5G को भारतीय बाजार में किया लॉन्च

Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की Full HD+IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5nm Exynoc 1330 प्रोसेसर है।

Samsung Galaxy Upcoming Smartphone : कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने (Samsung) ने अपनी गैलेक्सी सीरीज को विस्तार देते हुए अपने एक नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। सोमवार 17 अप्रैल को सैमसंग ने Samsung Galaxy M14 5G फोन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने यूक्रेन में लॉन्च किया था।

यह फोन Samsung Galaxy M13 5G का अपग्रेड वेरिएंट है। Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

Samsung Galaxy M14 5G की कीमत

Samsung Galaxy M14 5G में 4GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है। वहीं इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को आप 15,490 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस फोन की सेल सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 21 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा आप Samsung Galaxy M14 5G फोन को ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy M14 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की Full HD+IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5nm Exynoc 1330 प्रोसेसर है। सैमलंग गैलेक्सी का यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI सपोर्ट पर काम करता है। Samsung Galaxy M14 फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ दूसरे मॉडल में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है।

Samsung Galaxy M14 का कैमरा और बैटरी

फोन में ट्रिपल कैमका दिया है। जिसमें 50 एमपी का प्राइमरी लेंस कैमरा, 2 एमपी का डेप्थ सेंसर कैमरा और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि इस फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है जो 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। वहीं फोन में कंपनी के अनुसार इसकी बैटरी दो दिन तक चलती है।

स्मार्टफोन फोन में Mali G68 GPU के साथ Exynos 1330 octa-core SoC चिपसेट दिया गया है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और जीपीएस कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है।

calender
17 April 2023, 05:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो