Samsung New Launching : सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च हुए धमाकेदार डिवाइस, फोन से लेकर स्मार्टवॉच हैं शामिल

Samsung Galaxy : सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023 में फोल्डेबल फोन Z Fold और Z Flip 5 फोन को लॉन्च किया गया. साथ ही इसमें स्मार्टवॉच, टेब डिवाइस भी शामिल हैं.

Samsung Galaxy Unpacked Event 2023 : कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग का दूसरे सबसे बड़ा इवेंट का बुधवार 26 जुलाई को आयोजन हुआ. सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टेब समेत कई डिवाइस को लॉन्च किया गया. इनमें फोल्डेबल फोन Z Fold और Z Flip 5 फोन भी शामिल हैं. यह कार्यक्रम कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव था, जिसे कई लोगों ने देखा. आइए अब हम आपको लॉन्च हुए सभी डिवाइस के बारे में बताएंगे.

Samsung Galaxy Z Fold 5

सैमसंग के इस फोन को 1799 डॉलर यानी लगभग 1.48 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. इस फोन में 7.6 इंच की मेन डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह फोन 13.4 मिमी मोटा और वजन 253 ग्राम है.

Samsung Galaxy Z Flip 5

कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip 5 को 999 डॉलर यानी करीब 82,000 रुपये में पेश किया है. इस फोन में 3.4 इंच की फ्लेक्स विंडो QWERTY की बोर्ड दिया गया है. फोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन प्रोसेसर दिया गया है.

Galaxy Watch 6

Samsung Galaxy Watch 6 एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है. इसे दो मॉडल्स में लॉन्च किया गया है. इसकी स्क्रीन को दो डिजाइन में पेश किया गया है, जोकि 43mm और 47mm है. इसकी कीमत 399 डॉलर (लगभग 32,700 रुपये) और 429 डॉलर (लगभग 35,200 रुपये है. कंपनी ने स्मार्टवॉच को ब्लैक और सिल्वर कलर में पेश किया है.

Galaxy Tab S9 सीरीज

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Tab S9 सीरीज को भी लॉन्च किया है. इसमें तीन वेरिएंट शामिल हैं S9, S9+ और S9 Ultra. इसे बेस वेरिएंट में 11 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं S9+ में 12.4 इंच और S9 Ultra में 14.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है.

calender
27 July 2023, 05:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो