Automobile: Skoda ने लॉन्च किए सिडान Slavia और एसयूवी Kushaq के नए एडीशन, करीब 18 लाख से शुरू है दोनों की कीमत

Skoda Auto India ने अपनी पॉपुलर सिडान कार स्लाविया के एनिवर्सरी एडीशन और एसयूवी कुशाक को लावा ब्लू कलर में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Skoda Slavia एनिवर्सरी एडीशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.27 लाख रुपये और Skoda Kushaq के लावा ब्लू कलर एडीशन की स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 17.99 लाख रुपये तय की गई है।

calender

Skoda Auto India ने अपनी पॉपुलर सिडान कार स्लाविया के एनिवर्सरी एडीशन और एसयूवी कुशाक को लावा ब्लू कलर में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Skoda Slavia एनिवर्सरी एडीशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.27 लाख रुपये और Skoda Kushaq के लावा ब्लू कलर एडीशन की स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 17.99 लाख रुपये तय की गई है। गौरतलब है कि सेफ्टी के लिहाज से स्कोडा की ये दोनों कारें काफी सुरक्षित मानी जाती हैं और इन्हें Global NCAP क्रेश टेस्टिंग में 5 Star सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है।

इंजन BS-6 Stage II और RDE नॉर्म्स के अनुसार तैयार

स्कोडा स्लाविया और कुशाक दोनों कारों में इंजन को बीएस-6 स्टेज 2 और आरडीई नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है और ये कारें E-20 फ्यूल पर भी चलने में सक्षम हैं। स्कोडा का दावा है कि इससे सिडान कार स्लाविया की ईंधन बचाने की क्षमता 5 प्रतिशत जबकि एसयूवी कुशाक की 7 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।

Skoda Slavia Anniversary Edition के फीचर्स

स्कोडा स्लाविया में 1.5-लीटर TSI इंजन दिया गया है जो मैनुअल ट्रांसमिशन और DSG ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ आता है। इसके एनिवर्सरी एडिशन 1.5L TSI मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 17.27 लाख रुपये है, जबकि इसके 1.5L टीएसआई ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 18.67 लाख रुपये रखी गई है। स्लाविया के एनिवर्सरी एडीशन में क्रोम-फिनिश फ्रंट ग्रिल, साइड क्लैडिंग पर क्रोम इंसर्ट, एल्यूमीनियम पैडल जैसे फीचर्स अपग्रेड किए हैं वहीं स्टीयरिंग बैज, सी-पिलर, स्कफ प्लेट और कुशन पर एनिवर्सरी एडीशन की ब्रांडिंग की गई है।

भारत की सबसे सुरक्षित सिडान है स्लाविया

स्कोडा स्लाविया भारत की सबसे सुरक्षित सिडान कार बन गई है। हाल ही स्लाविया को ग्‍लोबल न्‍यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली थी। इस क्रेश टेस्ट में स्लाविया ने एडल्ट ऑक्यूमेंट सेफ्टी कैटेगिरी में 34 में से 29.71 प्वॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटेगिरी में 49 में से 42 प्वॉइंट हासिल किए थे, जिसके कारण इसे दोनों ही श्रेणियों में 5 स्टार रेटिंग दी गई थी।

यदि सेफ्टी की बात करें तो स्कोडा स्‍लाविया में 6 एयरबैग्‍स, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, मल्‍टी-कोलिजन ब्रेकिंग, ट्रैक्‍शन कंट्रोल एबीएस, आइसोफिक्‍स माउंट्स, टॉप टेथर एंकर पॉइंट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग समेत कई अन्य खूबियां हैं।

Skoda Kushaq Lava Blue Edition के फीचर्स

Skoda Kushaq Skoda India

स्कोडा एसयूवी कुशाक के लावा ब्लू एडीशन में भी 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और DSG ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसके  मैनुअल ट्रांसमिशन वाले लावा ब्लू एडीशन की एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 19.19 लाख रखी गई है। कंपनी ने कुशाक के एनिवर्सरी एडीशन में थोड़े बहुत बदलाव किए हैं जिनमें ग्रिल और डोर्स के निचले हिस्सों पर क्रोम इंसर्ट, बी-पिलर पर बैजिंग, कुशाक बैजिंग के साथ स्कफ प्लेट्स और कुशन पिलो आदि शामिल हैं।

स्कोडा की एसयूवी कुशाक को भी ग्लोबल एनसीएपी की ओर से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है। क्रेश टेस्ट में इस एसयूवी का बॉडीशेल काफी मजबूत पाया गया। टेस्ट में कुशाक को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटेगिरी में 34 में से 29.64 प्वॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी श्रेणी में 49 में से 42 अंक प्राप्त हुए। इस कार ने दोनों ही कैटेगिरी में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। स्कोडा की इस एसयूवी में डुअल एयरबैग, ESC, ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्री-प्वॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम आदि कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। First Updated : Saturday, 15 April 2023