Smartphone Mistakes: बैटरी की बेहतर परफॉरमेंस के लिए, एंड्रॉइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग कभी न करें यह गलतियां

यदि आप भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूज़र्स हैं तो कभी भी ने करें यह गलतियां वरना आपकी फ़ोन की बैटरी ख़राब हो सकती हैं, आज़माए यह टिप्स और अपने फ़ोन के बैटरी की परफॉरमेंस को बनाए बेहतर।

calender
Courtesy: NEWS WIRE
1/6

Smartphone Mistakes

Smartphone Mistakes: जो भी व्यक्ति एंड्राइड स्मार्टफोन यूज करता है उन सभी के लिए यह जानकारी बेहद ही काम आने वाली है। एंड्राइड स्मार्टफोन को कभी भी गर्म जगहों पर चार्ज करने के लिए न रखें। गर्म जगहें जैसे की आमतौर पर लोग फ़ोन को चार्ज करने के लिए फ्रिज के ऊपर भी रख देते हैं। ऐसा कभी न करें क्योंकि इससे फ़ोन की बैटरी ख़राब हो सकती है और तो और विषम परिस्थितियों में बैटरी के फटने का भी डर रहता है। फ़ोन को नॉर्मल और ठंडे टेंपरेचर में ही चार्ज पर रखें।

Courtesy: NEWS WIRE
2/6

Gaming mode

गेम खेलते समय कभी भी फ़ोन को चार्जिंग पर न लगाएं। ऐसे में फ़ोन पहले ही हाई परफॉरमेंस मोड पर होता है और गेमिंग करते हुए फ़ोन गर्म होने लगता है। यदि आप ऐसा करते हो तो स्मार्टफोन की हीट बढ़ने लगती है और फ़ोन की बैटरी भी ख़राब हो सकती है। जब भी आप फ़ोन को चार्ज पर लगाएं तो फ़ोन का इस्तेमाल कभी न करें।

Courtesy: NEWS WIRE
3/6

HEAT PHONE

यदि गेमिंग के दौरान आपके फ़ोन की बैटरी लेवल कम है तो इसकी एक वजह गेमिंग मोड या फिर परफॉरमेंस मोड का ऑन रहना भी हो सकता है। काफी लोग बेहतर एक्सपीरियंस के लिए उसे ऑन रखते हैं और ऑफ़ करना भूल जाते हैं।

Courtesy: NEWS WIRE
4/6

PHONE CHARGE

ओवर नाईट फ़ोन चार्ज करते समय फ़ोन को अपने सर से दूर चार्जिंग पर लगाएं।

Courtesy: NEWS WIRE
5/6

UBS CHARGER

अपने मोबाइल फ़ोन के साथ आये चार्जर से ही अपने फ़ोन को चार्ज करने में इस्तेमाल करें। अन्य चार्जर के इस्तेमाल से बैटरी पर इफेक्ट पड़ता है। फ़ोन के साथ हमेशा UBS चार्जर का इस्तेमाल करें।

Courtesy: NEWS WIRE
6/6

Phone aaplications

कुछ लोग अपने एंड्रॉइड फोन में बैकग्राउंड ऐप्स को बार - बार बंद करते हैं, लेकिन ऐसा करना फ़ोन की बैटरी के लिए प्रभावशाली हो सकता है। जिन ऐप्स का अब दिनभर में इस्तेमाल करते और बार - बार ओपन - क्लोज करते हैं तो बैटरी के ज़्यादा ख़राब होने के चांस होते हैं।