Smartphone Mistakes: जो भी व्यक्ति एंड्राइड स्मार्टफोन यूज करता है उन सभी के लिए यह जानकारी बेहद ही काम आने वाली है। एंड्राइड स्मार्टफोन को कभी भी गर्म जगहों पर चार्ज करने के लिए न रखें। गर्म जगहें जैसे की आमतौर पर लोग फ़ोन को चार्ज करने के लिए फ्रिज के ऊपर भी रख देते हैं। ऐसा कभी न करें क्योंकि इससे फ़ोन की बैटरी ख़राब हो सकती है और तो और विषम परिस्थितियों में बैटरी के फटने का भी डर रहता है। फ़ोन को नॉर्मल और ठंडे टेंपरेचर में ही चार्ज पर रखें।
गेम खेलते समय कभी भी फ़ोन को चार्जिंग पर न लगाएं। ऐसे में फ़ोन पहले ही हाई परफॉरमेंस मोड पर होता है और गेमिंग करते हुए फ़ोन गर्म होने लगता है। यदि आप ऐसा करते हो तो स्मार्टफोन की हीट बढ़ने लगती है और फ़ोन की बैटरी भी ख़राब हो सकती है। जब भी आप फ़ोन को चार्ज पर लगाएं तो फ़ोन का इस्तेमाल कभी न करें।
यदि गेमिंग के दौरान आपके फ़ोन की बैटरी लेवल कम है तो इसकी एक वजह गेमिंग मोड या फिर परफॉरमेंस मोड का ऑन रहना भी हो सकता है। काफी लोग बेहतर एक्सपीरियंस के लिए उसे ऑन रखते हैं और ऑफ़ करना भूल जाते हैं।
ओवर नाईट फ़ोन चार्ज करते समय फ़ोन को अपने सर से दूर चार्जिंग पर लगाएं।
अपने मोबाइल फ़ोन के साथ आये चार्जर से ही अपने फ़ोन को चार्ज करने में इस्तेमाल करें। अन्य चार्जर के इस्तेमाल से बैटरी पर इफेक्ट पड़ता है। फ़ोन के साथ हमेशा UBS चार्जर का इस्तेमाल करें।
कुछ लोग अपने एंड्रॉइड फोन में बैकग्राउंड ऐप्स को बार - बार बंद करते हैं, लेकिन ऐसा करना फ़ोन की बैटरी के लिए प्रभावशाली हो सकता है। जिन ऐप्स का अब दिनभर में इस्तेमाल करते और बार - बार ओपन - क्लोज करते हैं तो बैटरी के ज़्यादा ख़राब होने के चांस होते हैं।