SMS Fraud से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, बर्बादी से रहेंगे दूर

SMS Fraud: अगर आप फेक एसएमएस फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा। इन टिप्स की मदद से आप अपनी जानकारी और पैसे दोनों ही बचा सकते हैं.

calender

SMS Fraud: फेक एसएमएस फ्रॉड की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें स्कैमर्स लोगों को मैसेज भेजते हैं जिनमें लिंक मौजूद होते हैं। इन लिंक्स के जरिए आपकी निजी जानकारी मांगी जाती है जिसमें बैंक अकाउंट डिटेल्स समेत पासवर्ड मौजूद होता है। इस तरह के मैसेज फेक होते हैं और उनमें भाषा की गलतियां भी होती हैं। इस तरह के मैसेज से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा, नहीं तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं। 

फेक एसएमएस फ्रॉड से बचने के लिए आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा। इस तरीके का इस्तेमाल कर स्कैमर्स आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। यहां हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

फेक एसएमएस फ्रॉड से बचने के लिए करें ये काम:

➤अगर आपको कोई संदिग्ध लिंक मिलता है तो उस पर गलती से भी क्लिक न करें। 
➤किसी भी अनजान नंबर से निजी जानकारी शेयर न करें जिसमें बैंक डिटेल्स, पासवर्ड आदि शामिल हों। 
➤अगर आपको किसी बैंक या कंपनी से मैसेज मिलता भी है तो सीधे उनके आधिकारिक नंबर पर कॉन्टैक्ट करें। 
➤अपने फोन में एसएमएस फिल्टर या स्पैम प्रोटेक्शन फीचर्स का इस्तेमाल करें जिससे संदिग्ध मैसेज ऑटोमैटिकल ही ब्लॉक हो जाएं.
➤अपने फोन के लिए सिक्योरिटी ऐप्स इंस्टॉल करें जो आपको संदिग्ध एक्टिविटीज से सचेत कर पाएं। 
➤मैसेज की भाषा पर ध्यान दें। अगर मैसेज में ग्रामर या स्पेलिंग्स की गलती है तो यह फेक हो सकता है। 
➤अगर आपको कोई फेक एसएमएस मिलता है तो इसके बारे में अपने सर्विस प्रोवाइडर को जरूर बताएं। 

नोट: अगर आपको फेक एसएसम स्कैम से बचना है तो इन टिप्स को फॉलो करें और अपनी जानकारी समेत बैंक डिटेल्स को सुरक्षित रखें। किसी भी मैसेज या कॉल पर भरोसा करने से पहले दो बार जरूर सोचें, क्योंकि पैसा एक बार जाएगा तो ध्यान रखना वापस नहीं आएगा।

First Updated : Thursday, 19 September 2024