आज से समय में लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घंटों समय बिताते हैं. बच्चों से लेकर बड़े सभी ऑनलाइन चैटिंग करते हैं. ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म स्नैपचैट है जिसका इस्तेमाल हर वर्ग के लोग करते है.
स्नैपचैट में चैटिंग स्नैप शेयर और फोटो लेने की सुविधा मिलती है. इसमें शानदार फिल्टर के साथ फोटो खींचने का भी ऑप्शन मिलता है. अब कंपनी इसमें नया अपडेट लेकर आई है.
स्नैपचैट में नया सेफ्टी फीचर ऐड किया गया है. जो बच्चों को ऑनलाइन रिस्क से बचाता है. इसके तहत कंपनी एक स्ट्राइक सिस्टम और डिटेटेक्शन टेक्नोलॉजी ऐप में लेकर आई है जो ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक करेगा जो लोगों को गलत कंटेंट भेजते हैं.
स्नैपचैट का इस्तेमाल छोटे बच्चे भी करते हैं इसलिए नए फीचर की मदद से बच्चों को प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. छोटे बच्चों को गलत कंटेंट नहीं सेंड कर पाएंगे. जिन्हें वे जानते नहीं है.
स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी इंक ने कहा कि अगर ऐसे लोग जिनके साथ बच्चों का आपसी संपर्क नहीं है या जिन्हें वे नहीं जानते हैं, वे अगर उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं तो बच्चों को एक पॉप-अप मैसेज फ्लैश दिखाई देगा
स्नैपचैट के नए फीचर के तहत अगर बच्चा अपने साथ किसी व्यक्ति को जोड़ना चाहता है को उस शख्स और बच्चे के कुछ म्यूचल फ्रेंड्स होने चाहिए. तभी बच्चा उसे अपनी फ्रेंड लिस्ट में ऐड कर सकता है.