6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ Sony Xperia 10 V स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

सोनी ने मार्केट में अपने Sony Xperia 10 V स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 449 यूरो यानी करीब 40,300 रुपये है।

सोनी ने मार्केट में अपने Sony Xperia 10 V स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह एक ओएलईडी पैनल फोन है। कंपनी के इसकी लॉन्चिंग फिलहाल यूरोप में की है। यह फोन सोनी के पिछले साल लॉन्च हुए Sony Xperia 10 IV का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन में यूजर्स को 5000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया है।

फोन में कई ऐसे कमाल के फीचर्स हैं जो आपको पसंद आएंगे। कंपनी इंडिया में इस फोन को कब पेश करेगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आइए अब हम आपको फोन के कैमरे, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे।

Xperia 10 V का प्राइस

6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले Xperia 10 V फोन की कीमत 449 यूरो यानी करीब 40,300 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है। इनमें ब्लैक, लावेंडर, सेज ग्रीन और व्हाइट कलर शामिल हैं। आपको बता दें कि यह फोन सेल के लिए जून उपलब्ध होगा।

Xperia 10 V के स्पेसिफिकेशन

Xperia 10 V स्मार्टफोन में 6.1 इंच की Full HD+OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही इसमें 120Hz का टच सैंपल रेट दिया गया है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट मिलता है। वहीं फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है।

यह फोन एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आपको बता दें कि सोनी के इस फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से मेमोरी 1टीबी के साथ बढ़ाया जा सकता है।

Xperia 10 V का कैमरा व बैटरी

Xperia 10 V स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा का ऑप्शन मिलता है। इसमें 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा, और 8-8 एमपी के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

calender
12 May 2023, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो