Starlink बनाम जियो और एयरटेल: क्या भारत में आने वाली है नई इंटरनेट क्रांति?
एलन मस्क भारत में अपनी सेटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा स्टारलिंक लांच करने के इच्छुक हैं. लंबे समय से वह सरकार से आवश्यक मंजूरी पाने की कोशिश कर रहे हैं. यह सेवा दूरदराज और इंटरनेट से वंचित इलाकों से हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान कर सकती है. हालांकि, भारत में नीतिगत चुनौतियों और स्थानीय प्रतिस्पर्धा के कारण इसे अब तक स्वीकृति नहीं मिली है. मस्क की कंपनी स्पेसएक्स लगातार प्रयासरत है, जिससे भारत में इंटरनेट क्रांति आ सकती है.

Elon Musk Starlink India: स्टारलिंक कंपनी जल्द ही भारत में डेब्यू कर सकती है, कंपनी को अभी सरकार की तरफ से कुछ मंजूरी नहीं मिली है लेकिन स्टारलिंक ने अपने डेब्यू से पहले ही एयरटेल और जियो के साथ हाथ मिला लिया है. आइए आपको बताते हैं कि स्टारलिंक प्लान कितनी स्पीड देता है और इस प्लान की कीमत कितनी है? एलन मस्क लंबे समय से भारत में अपनी सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा स्टारलिंक को लॉन्च करना चाह रहे हैं, यही वजह है कि अब उन्होंने भारत में प्रवेश के लिए नए रास्ते तलाशने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में स्टारलिंक ने टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल और रिलायंस जियो के साथ हाथ मिलाया है.स्टारलिंक ने इन दोनों कंपनियों के साथ डील की है.
हर कोई जानना चाहता है कि भारत में स्टारलिंक की स्पीड क्या होगी और स्टारलिंक प्लान के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे? सरकार से मंजूरी मिलने के बाद एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगी. स्टारलिंक ने एयरटेल और जियो के साथ जो डील की है उसके मुताबिक ये दोनों कंपनियां अपने रिटेल स्टोर्स में स्टारलिंक कंपनी के डिवाइस (उपकरण) बेचेंगी.
स्टारलिंक इंटरनेट स्पीड
स्टारलिंक में स्टैंडर्ड, प्रायोरिटी, मोबाइल और मोबाइल प्रायोरिटी सेवा योजनाएं हैं. मानक योजना 25 से 100Mbps डाउनलोड गति और 5 से 10Mbps अपलोड गति प्रदान करती है. प्राथमिकता योजना 40 से 220 एमबीपीएस की डाउनलोड गति और 8 से 25 एमबीपीएस की अपलोड गति प्रदान करती है. मोबाइल सेवा योजना 5 से 50 एमबीपीएस डाउनलोड और 2 से 10 एमबीपीएस अपलोड गति का लाभ प्रदान करती है, जबकि मोबाइल प्राथमिकता योजना 40 से 220 एमबीपीएस डाउनलोड और 8 से 25 एमबीपीएस अपलोड गति प्रदान करती है.
स्टारलिंक इंटरनेट लागत
अमेरिका में, स्टारलिंक की मासिक योजना 120 डॉलर (लगभग 10,441 रुपये) से शुरू होती है. इस डिवाइस की कीमत 599 डॉलर (लगभग 52120 रुपये) है. भारत में स्टारलिंक प्लान की कीमत के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, कीमत के बारे में सटीक जानकारी स्टारलिंक के भारत में डेब्यू के बाद ही पता चलेगी. वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो फाइबर प्लान की कीमत 399 रुपये से लेकर 8499 रुपये तक है और जियो एयरफाइबर प्लान के लिए आपको 599 रुपये से लेकर 3999 रुपये तक चुकाने होंगे. जियो फाइबर और एयर फाइबर प्लान 30Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड के साथ उपलब्ध हैं.