हैंडसेट कंपनी Tecno ने बाजार में अपना कम बजट में धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम Tecno Spark 20 है.
कंपनी का यह फोन Spark 10 का अपग्रेड मॉडल है, जो साल 2023 में लॉन्च हुआ था. इसमें 6.6 इंच की IPS LCD स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है.
टेक्नो के इस फोन में OTTPlay Platform का एक्सेस मिल रहा है. इस ऐप में 23 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा, जो पूरे साल तक चलेंगे. इनमें SonyLIV, Zee5, Fancode, Lionsgate Playm Shemaroo ऐप्स शामिल हैं.
कंपनी ने इस फोन को 8GB/256GB स्टोरेज को 10,499 रुपये में पेश किया है. इसकी सेल 2 फरवरी से शुरू हो गई है. यह फोन चार कलर के ऑप्शन में मिल रहा है.
Tecno Spark 20 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. यह फोन Android 13 बेस्ड HiOS पर आता है.
फोन में 50एमपी का प्राइमरी, बैक पैनल में डुअल एलईडी फ्लैश लाइट और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.