Tecno Smartphone : 256 जीबी स्टोरेज के साथ Tecno Spark 105G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने मार्केट में Tecno Spark 105G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी+Dot डिस्प्ले दी गई है।

अपने यूजर्स को लुभाने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने मार्केट में अपने एक नए फोन को उतार दिया है। धांसू बैटरी बैकअप के साथ कंपनी ने Tecno Spark 105G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अगर पर नया फोन खरीदने वाले हैं या किसी तो गिफ्ट करने वाले हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

इस फोन में यूजर्स को 50 एमपी का कैमरा और 256जीबी का स्टोरेज मिलेगा। साथ ही फोन की पिक्चर क्वालिटी बहुत ही शानदार है। चलिए अब आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Tecno Spark 105G की कीमत

16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले Tecno Spark 105G स्मार्टफोन की कीमत 15,499 रुपये है। फोन के अभी लॉन्चिंग हुई है। इसके बाद भी इस पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन से इस फोन को खरीदने पर विशेष छूट मिल रही है। 2 मई से यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा।

इसके अलावा Tecno Spark 105G फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप ICICI Bank और कोटक महिंद्रा बैंक से फोन की पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

Tecno Spark 105G फोन के स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 105G फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी+Dot डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 720x1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 120HZ का टच सैंपलिंग रेट है। इस फोन में 16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज है।

साथ ही इसमें 4जीबी का वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिगा गया है। टेक्नो का यह फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड हाईओएस 12.6 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Tecno Spark 105G कैमरा व बैटरी

Tecno Spark 105G फोन में 50 एमपी का प्राइमरी सेंसर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे में AI पोर्टेट, एआई ब्यूटी और कलर जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।

calender
29 April 2023, 05:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो